Best Places to Visit for Street Food in Prayagraj: देखने जा रहे हैं रिपब्लिक डे, जरूर खाएं ये फूड्स, जानिए कहां

Best Places to Visit for Street Food in Prayagraj: संगम नगरी में हर गली चौराहे पर जायका बिखरा पड़ा है। इसे मॉर्निंग ब्रेकफास्ट व गंगा-जमुनी जायके की धरती भी कहा जाता है। सिविल लाइंस में बनती है मटर व सफेद आलू के लजीज जायके वाली टिक्की, जिस सौंठ की चटनी के साथ परोसते हैं। सोबतिया बाग में शहर में सबसे अच्छे गुलाब जामुन बनते है।

रिपब्लिक डे पर प्रयागराज में जाएं यहां, लें खास स्वाद वाले स्ट्रीट फूड का मजा (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • संगम नगरी में हर गली चैराहे पर जायका बिखरा पड़ा है
  • सोबतिया बाग में गुलाब जामुन का खजाना
  • सिविल लाइंस की चाट व नमकीन है बेहद खास


Best Places to Visit for Street Food in Prayagraj: पौराणिक सनातन आस्था के समागम की नगरी प्रयागराज वैसे तो धार्मिक पर्यटन की पहचान वाला देश का एक बड़ा शहर है। यहां पर आपको आदिकाल से चली आ रही सनातन परंपरा के निशान देखने को मिलेंगे। संगम नगरी में देश की 3 प्रमुख नदियों के मिलने का मनोहारी दृश्य भी दिखेगा। मगर इसके अलावा यहां की पहचान एक खास स्वाद वाले व्यंजनों की भी है।

यहां आपको मॉर्निंग ब्रेकफास्ट व गंगा-जमुनी जायके का स्वाद मिल जाएगा। बता दें कि, संगम नगरी में हर गली चौराहे पर जायका बिखरा पड़ा है। कहा जाता है कि, प्रयागराज में जीवन का मुख्य आधार है स्ट्रीट फूड। इस बार अगर आप 26 जनवरी पर बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बताएंगे प्रयागराज में स्ट्रीट फूड की वो खास प्लेस जहां आपको लजीज पकवानों सहित चाट खाने का मौका मिलेगा। जिसके चलते आपके रिपब्लिक डे के सेलिब्रेशन का मजा दोगुना हो जाएगा।

सौंठ की चटनी आलू टिक्की का स्वाद बेहद खास

संगम नगरी के सिविल लाइंस में बनती है मटर व आलू के लजीज जायके वाली टिक्की, जिसे सौंठ की चटनी के साथ परोसते हैं। वहीं इसी इलाके में आपको हींग और घी के स्वाद वाली दालमोठ जिसे महीन कुरकुरे सेव और मूंगफली के साथ तीखे मसालों के मिश्रण के साथ परोसा जाता है। इसके खाने के बाद आपको एक लजीज चाट का अहसास होगा। वहीं चौक इलाके में बनने वाले गुलाब जामुन समूचे देश में प्रसिद्ध हैं।

End Of Feed