Best Places to Visit for Street Food in Prayagraj: देखने जा रहे हैं रिपब्लिक डे, जरूर खाएं ये फूड्स, जानिए कहां
Best Places to Visit for Street Food in Prayagraj: संगम नगरी में हर गली चौराहे पर जायका बिखरा पड़ा है। इसे मॉर्निंग ब्रेकफास्ट व गंगा-जमुनी जायके की धरती भी कहा जाता है। सिविल लाइंस में बनती है मटर व सफेद आलू के लजीज जायके वाली टिक्की, जिस सौंठ की चटनी के साथ परोसते हैं। सोबतिया बाग में शहर में सबसे अच्छे गुलाब जामुन बनते है।
रिपब्लिक डे पर प्रयागराज में जाएं यहां, लें खास स्वाद वाले स्ट्रीट फूड का मजा (सांकेतिक तस्वीर)
मुख्य बातें
- संगम नगरी में हर गली चैराहे पर जायका बिखरा पड़ा है
- सोबतिया बाग में गुलाब जामुन का खजाना
- सिविल लाइंस की चाट व नमकीन है बेहद खास
Best Places to Visit for Street Food in Prayagraj: पौराणिक सनातन आस्था के समागम की नगरी प्रयागराज वैसे तो धार्मिक पर्यटन की पहचान वाला देश का एक बड़ा शहर है। यहां पर आपको आदिकाल से चली आ रही सनातन परंपरा के निशान देखने को मिलेंगे। संगम नगरी में देश की 3 प्रमुख नदियों के मिलने का मनोहारी दृश्य भी दिखेगा। मगर इसके अलावा यहां की पहचान एक खास स्वाद वाले व्यंजनों की भी है।
यहां आपको मॉर्निंग ब्रेकफास्ट व गंगा-जमुनी जायके का स्वाद मिल जाएगा। बता दें कि, संगम नगरी में हर गली चौराहे पर जायका बिखरा पड़ा है। कहा जाता है कि, प्रयागराज में जीवन का मुख्य आधार है स्ट्रीट फूड। इस बार अगर आप 26 जनवरी पर बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बताएंगे प्रयागराज में स्ट्रीट फूड की वो खास प्लेस जहां आपको लजीज पकवानों सहित चाट खाने का मौका मिलेगा। जिसके चलते आपके रिपब्लिक डे के सेलिब्रेशन का मजा दोगुना हो जाएगा।
सौंठ की चटनी आलू टिक्की का स्वाद बेहद खास
संगम नगरी के सिविल लाइंस में बनती है मटर व आलू के लजीज जायके वाली टिक्की, जिसे सौंठ की चटनी के साथ परोसते हैं। वहीं इसी इलाके में आपको हींग और घी के स्वाद वाली दालमोठ जिसे महीन कुरकुरे सेव और मूंगफली के साथ तीखे मसालों के मिश्रण के साथ परोसा जाता है। इसके खाने के बाद आपको एक लजीज चाट का अहसास होगा। वहीं चौक इलाके में बनने वाले गुलाब जामुन समूचे देश में प्रसिद्ध हैं।
सोबतिया बाग के गुलाब जामुन मुहं में रस घोलते
सोबतिया बाग में शहर में सबसे अच्छे गुलाब जामुन बनते हैं, जिन्हें पूरे देश में पसंद किया जाता है। वहीं सदियों पुराने तरीके से इस इलाके में खालिस दूध से मलाई की परतें बना कर गाढ़ी रबड़ी बनाई जाती है। जिसका हल्का मीठा स्वाद आपके मन में सदा के लिए बस जाएगा। इस इलाके में आपको देहाती लहजे से बनी कई तरह की मिठाइयां देखने को मिलेगी। वहीं प्रयागराज में आपको कई जगह एक अनूठे तरीके से बना दही भल्ला चखने का मौका मिले तो इसे गवाएं नहीं। दही भल्लों को पहले मलाईदार दही में भिगोया जाता है, जिससे इनका स्वाद लाजवाब हो जाता है। इसके बाद लाल और पीली मिर्च व सौंठ की चटनी के साथ परोसने से पहले इन्हें हल्की-मीठी दही में डाला जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited