Best Places to Visit in Prayagraj: रिपब्लिक डे करें यहां सेलिब्रेट, संगम नगरी के इन बेहद खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट की करें विजिट

Best Places to Visit in Prayagraj: यूपी का शहर प्रयागराज के गर्विले इतिहास में पौराणिक कथाओं के समावेश का आकर्षण सैलानियों को यहां आने पर मजबूर करता है। भारत की 3 प्राचीन व प्रमुख नदियों मोक्ष दायिनी मां गंगा, यमुना व सरस्वती का संगम इस पौराणिक शहर की खूबसूरती को बढ़ा देता है। खुसरो बाग जैसे मकबरे और यहां मौजूद है कई मस्जिद जो इस शहर की गंगा -जमुनी तहजीब के बारे में बताती हैं।

प्रयागराज में वसंत पंचमी पर लगाएं त्रिवेणी संगम में आस्था की डूबकी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • वसंत पंचमी पर लगाएं त्रिवेणी संगम में डूबकी
  • आजादी के आंदोलन की याद दिलाता आनंद भवन
  • रिपब्लिक डे पर प्रयागराज में चर्च देखने जरूर जाएं

Best Places to Visit in Prayagraj: प्रयागराज धार्मिक पर्यटन के लिहाज से देश के सबसे प्रमुख शहरों में से एक है। इसके गर्विले इतिहास में पौराणिक कथाओं के समावेश का आकर्षण सैलानियों को यहां आने पर मजबूर करता है। भारत की 3 प्राचीन व प्रमुख नदियों मोक्ष दायिनी मां गंगा, यमुना व सरस्वती का संगम इस पौराणिक शहर की खूबसूरती को बढ़ा देता है।

संबंधित खबरें

नायाब वास्तुकला व कई चमत्कारों की कहानियों को अपने दामन में समेटे प्रयागराज में वैसे तो देखने व घूमने लायक कई पर्यटक स्थल हैं। मगर आप इस बार प्रयागराज में रिपब्लिक डे सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो शहर के ये बेहतरीन टूरिसट स्पाॅट आपकी खुशी को दोगुना कर देंगे। तो चलिए आपको बताते हैं, यहां की खास जगहों के बारे में, जिन्हें आप हमेशा के लिए यादगार पलों में संजो लेंगे।

संबंधित खबरें

वसंत पंचमी पर लगाएं त्रिवेणी संगम में डूबकी

संबंधित खबरें
End Of Feed