होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Best Places to Visit Near Prayagraj: ग्रेनाइट के पिलर पर खड़ा ये है विश्व का अनूठा मंदिर, कई देशों के श्रद्धालु आते हैं यहां, जानिए इससे जुड़ी खास बातें

Best Places to Visit Near Prayagraj: प्रतापगढ़ की सीमा पर स्थित है विश्व स्तरीय अलौकिक ‘भक्ति धाम‘ मंदिर। मंदिर के स्थापत्य की खासियत ये है कि, पूरा मंदिर ग्रेनाइट के पिलर पर बना हुआ है। इसकी जमीन से करीब 108 फीट की ऊंचाई है। भक्ति धाम मंदिर भगवान श्रीकृष्ण के लिए गहरी श्रद्धा, अगाध प्रेम और भक्ति को दर्शाने वाला अलौकिक स्थान है।

Famous Bhakti dham Temple PrayagrajFamous Bhakti dham Temple PrayagrajFamous Bhakti dham Temple Prayagraj

प्रयागराज के समीप ग्रेनाइट के पिलर पर खड़ा ये है विश्व का अनूठा मंदिर (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • अद्भुत भक्ति धाम मंदिर ग्रेनाइट के पिलर पर ठहरा है
  • 100 से अधिक देशों के भक्तों की अगाध आस्था का केंद्र है मंदिर
  • इसकी नीवं सन 1996 में कृपालु महाराज ने रखी थी

Best Places to Visit Near Prayagraj: सनातनी पौराणिक आस्था की संवाहक संगम नगरी प्रयागराज में यूंं तो कई ऐतिहासिक व आदिकाल के मंदिर हैं। मगर प्रयागराज व प्रतापगढ़ की सीमा पर स्थित है विश्व स्तरीय अलौकिक ‘भक्ति धाम‘ मंदिर। मंदिर के स्थापत्य की खासियत ये है कि, पूरा मंदिर ग्रेनाइट के पिलर पर बना हुआ है।

संबंधित खबरें

इसकी जमीन से करीब 108 फीट की ऊंचाई है। इसे गुजरात के अहमदाबाद के आर्किटेक्ट ने बनाया था। मंदिर में हाथ से बेजोड़ नक्कशी की गई है। जिसे देख हर किसी के मुंह से निकलता है वाह!, मंदिर प्रबंधन की संस्था श्री कृपालुजी परिषद के सचिव हिरण्यमय चटर्जी के दावे के मुताबिक, यह संसार का पहला ऐसा मंदिर है, जो कि, ग्रेनाइट के पिलर पर ठहराया हुआ है।

संबंधित खबरें

कई देशों के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है मंदिरप्रतापगढ़ जनपद की कुंडा तहसील के गांव मनगढ़ में स्थित भक्ति धाम मंदिर भगवान श्रीकृष्ण के लिए गहरी श्रद्धा, अगाध प्रेम और भक्ति को दर्शाने वाला अलौकिक स्थान है। प्रयागराज से लखनऊ की ओर जाने वाले एनएच से मंदिर करीब 6 किमी है। मंदिर कुंडा उपखंड से खंडवारी जाने वाले मार्ग पर स्थित है। मंदिर परिसर करीब 3 किमी इलाके में फैला हुआ है। इस समय मंदिर का प्रबंधन जगदगुरु कृपालु परिषद की संचालक डॉ. विशाखा, डॉ. श्यामा व डॉ. कृष्ण त्रिपाठी करते हैं। गौरतलब है कि, करीब सौ से भी अधिक देशों से श्रद्धालु श्री राधा- माधव के दर्शनों के लिए साल भर मंदिर में आतें रहते हैं। यहां पर रोजाना करीब 5 हजार सैलानी आते हैं। मनगढ़ में भक्ति धाम मंदिर की नीवं जगद्गुरु कृपालुजी महाराज ने सन 1996 में रखी थी। मंदिर सन 2005 में बनकर तैयार हुआ था।

संबंधित खबरें
End Of Feed