Bhanupalli-Barry Rail Line: गोबिंद सागर झील के ऊपर बनेगा 2361 मीटर का रेल ट्रैक, निर्माण का कार्य शुरू

Bhanupalli-Barry Rail Line: हिमाचल की गोबिंद सागर झील पर रेलवे लाइन बनाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए वायाडक्ट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।

गोबिंद सागर झील के ऊपर बनेगा 2361 मीटर का रेल ट्रैक

Bhanupalli-Barry Rail Line: हिमाचल की गोबिंद सागर झील पर रेलवे बनाने की योजना बनाई जा रही है। भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन करीब 2,361 मीटर की होगी, जिसे 69 पिलर पर बनाया जाएगा। बता दें कि ये रेलवे लाइन वायाडक्ट बना कर तैयार की जाएगी। भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन के लिए बनने वाले वायाडक्ट के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस रेल लाइन के बनने के बाद गोबिंद सागर झील के ऊपर भी दौड़ेगी ट्रेन।

पहला वायाडक्ट किस गांव में बन रहा है

भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाइन बनाने के लिए जो पहला वायाडक्ट बनाया जा रहा है वे बिलासपुर शहर से लगने वाले खैरिया गाम में से शुरू होगा। यहां 1,471 मीटर लंबा वायाडक्ट बनाया जाएगा। बता दें कि ये वायाडक्ट लुहणू घाट, व्यास गुफा से होते हुए नौण तक बनेगा। इसे करीब 43 पिलर पर बनाया जाएगा।

दूसरा वायाडक्ट कहां बनेगा

पहले वायाडक्ट का काम खत्म होने के बाद दूसरे वायाडक्ट का कार्य शुरू किया जाएगा,जो मंडी भराड़ी के पास बनेगा। ये वायाडक्ट रही रेल लाइन टनल नंबर 16 तक बनाया जाएगा। इसका निर्माण 266 पिलरों पर किया जाएगा। लेकिन इस वायाडक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण जो किया गया है वो बैरी तक किया गया है।

End Of Feed