प्रयागराज: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर यह एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी 1 मार्च तक के लिए निरस्त

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। घने कोहरे को देखते हुए रेल प्रशासन ने प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस को तीन माह के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है। ठंड और कोहरे के कारण रेल संचालन प्रभावित होने लगा है। रेल प्रशासन ने 18 एक्सप्रेस और अब 16 पैसेंजर ट्रेनों के निरस्त होने के बाद 14231/14232 प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस एक मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है।

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर

मुख्य बातें
  • रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, पढ़ लें यह जानकारी
  • प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस तीन माह के लिए रद्द
  • कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए, ये रहेगा शेड्यूल

Indian Railways: ठंड के मौसम में घने कोहरे के कारण रेल संचालन प्रभावित होने लगा है। घने कोहरे को देखते हुए रेल प्रशासन ने प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस को तीन माह के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है। इससे पहले, रेलवे ने 18 एक्सप्रेस और 16 पैसेंजर ट्रेनें भी निरस्त कर दी थीं। लगातार ट्रेनों के रद्द होने की वजह से यात्रियों का सफर करना मुश्किल हो गया है। स्थानीय रूट की ट्रेनों के रद्द होने की वजह से छात्र और नौकरीपेशा लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं। ऐसे में यात्रियों को बस या निजी साधन से सफर करना पड़ेगा।

संबंधित खबरें

रेलवे प्रशासन के अनुसार घने कोहरे से परिचालन में आने वाली कठिनाइयों के कारण 14231/14232 प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस को एक मार्च तक के लिए कैंसिल कर दिया है। रेलवे ने इसके ट्रेन के अलावा कई ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है।

संबंधित खबरें

सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के पांच फेरे बढ़ाने का निर्णयरेलवे प्रशासन के अनुसार यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए 02565/02566 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा (वाया हसनपुर रोड) सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के पांच फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा नई दिल्ली से चार फेरों के लिए चलाने का फैसला लिया गया है। 02565 सहरसा-नई दिल्ली सुपर फास्ट आठ दिसंबर को सहरसा से सुबह 5:00 बजे चल कर खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा से गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से अपराह्न 5:15 बजे चलकर ऐशबाग, कानपुर अनवरगंज के रास्ते दूसरे दिन सुबह 5:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed