UP में फिर दौड़ा बाबा का बुलडोजर, अतीक के भाई की बीवी का 5 करोड़ वाला बंगला ढहाया
Zainab Fatima House: माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की फरार पत्नी जैनब फातिमा के आलीशान घर पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई वक्फ बोर्ड की संपत्ति हड़पने के मामले में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मामला सल्लाहपुर का है। कहा जा रहा है कि ये जमीन वक्फ बोर्ड की थी, जिस पर जैनब फातिमा के लिए अशरफ ने घर का निर्माण कराया था।
जैनब फातिमा आवास
Zainab Fatima House: लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का बुलडोजर दौड़ रहा है। प्रयागराज में वक्फ बोर्ड की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिली है। दरअसल, प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने अवैध निर्वाण को ढहा दिया।
क्या है पूरा मामला?
माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की फरार पत्नी जैनब फातिमा के आलीशान घर पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई वक्फ बोर्ड की संपत्ति हड़पने के मामले में हुई है।
यह भी पढ़ें: 8 हजार वेतन 8 करोड़ की संपत्ति , माफिया का सफाईकर्मी निकला करोड़पति ; अतीक की काली कमाई का खुलासा
फातिमा के घर की कीमत?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मामला सल्लाहपुर का है। कहा जा रहा है कि ये जमीन वक्फ बोर्ड की थी, जिस पर जैनब फातिमा के लिए अशरफ ने घर का निर्माण कराया था। समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, जिस घर पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई है उसकी कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है।
क्यों चला बुलडोजर?
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को लेकर पीडीए जोनल अधिकारी आई.एन. हाशमी ने कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था। इस मामले में आरोपी को नोटिस देकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया था। ओनरशिप साबित नहीं करने के बाद कार्रवाई के आदेश दिए गए और पीडीए कार्रवाई करने पहुंची।
फातिमा के सिर पर 25 हजार का इनाम
बता दें कि साल 2023 में प्रयागराज में हुए चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में जैनब फातिमा को आरोपी बनाया गया है। इस केस में आरोपी बनाए जाने के बाद से वह फरार चल रही हैं। पुलिस ने जैनब पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
Khair Upchunav Result 2024 Live: अलीगढ़ की इस सीट पर भाजपा हैट्रिक लगाएगी या लगेगा जोर का झटका
Ghaziabad Upchunav Result 2024 Live: कम मतदान के बावजूद गाजियाबाद सदर सीट पर कौन उम्मीदवार मचाएगा गदर
Meerapur Upchunav Result 2024 Live: मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर India vs NDA, किसके सिर सजेगा सफलता का ताज
Phulpur Upchunav Result 2024 Live: फूलपुर से कौन मारेगा बाजी? यहां पढ़ें कौन आगे-कौन पीछे
Kundarki Upchunav Result 2024 Live: कुंदरकी में कौन मारेगा बाजी? भाजपा-सपा के बीच है कांटे का मुकाबला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited