Prayagraj: सीएम योगी ने महाकुंभ 2025 का LOGO, वेबसाइट और ऐप किया लॉन्च

Prayagraj Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 के लोगों का अनावरण किया। साथ ही महाकुंभ 2025 वेबसाइट और ऐप भी लांच किया। सीएम योगी ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की।

महाकुंभ 2025 का लोगो लॉन्च

Prayagraj Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महाकुंभ-2025 के लोगो का अनावरण किया। इसके साथ ही उन्होंने महाकुंभ-2025 वेबसाइट और मोबाइल एप भी लॉन्च की है। महाकुंभ-2025 के लोगो में इस बार भी कुछ खास है, लोगो में एक कलश है जिस पर 'ॐ' लिखा है और पीछे संगम का दृश्य है। इसके अलावा, लोगो में नगर कोतवाल हनुमान जी का चित्र और एक मंदिर है। सीएम योगी ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूदगी में लोगो का अनावरण किया।

सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की

लोगो का अनावरण, वेबसाइट और एप की लॉन्चिंग के बाद मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष बैठक कर महाकुंभ-2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। करीब एक घंटे तक उन्होंने विभिन्न कार्यों का जायजा लिया, घाटों की स्थिति देखी और कुंभ को लेकर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। महाकुंभ-2025 को दिव्य, भव्य और नव्य तरीके से आयोजित कराने के लिए सीएम योगी ने खुद कमान संभाल रखी है।

End Of Feed