Mahakumbh 2025: यूपी वासियों के लिए संगम स्नान होगा आसान, सीएम योगी ने दिए हर जिले से बस चलाने के आदेश
Mahakumbh 2025: यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेला शुरू हो जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा महाकुंभ की पूरी अवधि के दौरान प्रदेश के हर जिले से संगम नगरी के लिए रोडवेज बसों का संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
यूपी वासियों के लिए संगम स्नान होगा आसान
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश में महाकुंभ 2025 का आयोजन किया जा रहा है। महाकुंभ मेला 13 जनवरी यानी सोमवार से शुरू हो जाएगा। यूपी सरकार ने महाकुंभ को लेकर ढेरों तैयारी कर ली है। प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन होने वाला है, इसमें देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। संगम का पहला स्नान 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन से शुरू हो जाएगा। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों के संगम स्नान के लिए यूपी के सभी जिलों से बसें चलाने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री ने महाकुंभ को लेकर यूपी रोडवेज द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।
यूपी के हर जिले से चलेगी संगमनगरी के लिए बस
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पूरे महाकुंभ की 45 दिन अवधि के दौरान प्रदेश के सभी जिलों से प्रयागराज के लिए बसों का संचालन किया जाएगा। साथ ही बसों के संचालन से संबंधित समय सारणी का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रमुख स्नान पर्वों के अतिरिक्त भी पूरी महाकुंभ अवधि में सभी जिलों से बसों का संचालन प्रयागराज के लिये होना चाहिए। श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई समस्या न हो, इसे सुनिश्चित किया जाए।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद में 44 साल बाद खुले गौरी-शंकर मंदिर के कपाट, DM ने दिए रेस्टोरेशन के आदेश
सीएम ने दिए किराए औ मानक पदार्थों को लेकर निर्देश
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मादक पदार्थों का सेवन किसी भी बस चालक/परिचालक द्वारा नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही, प्राइवेट बसों के लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि न तो निश्चित किराया से ज्यादा किराया लिया जाए न ही निश्चित क्षमता से अधिक ओवरलोडिंग हो। बैठक में परिवहन मंत्री, प्रमुख सचिव परिवहन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं एमडी परिवहन की उपस्थिति रही। बता दें कि महाकुम्भ में सभी श्रद्धालुओं के सुगम संगम स्नान के लिए यूपी रोडवेज द्वारा 7,000 बसें चलाई जाने की तैयारी है, वहीं मेला क्षेत्र के लिए 550 शटल बसें भी चलाई जा रही हैं।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Delhi: साल 2024 में रेप-छेड़खानी के मामलों में आई कमी, दिल्ली पुलिस ने जारी किया क्राइम का डाटा
आज का मौसम, 11 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में आज बारिश का अलर्ट, कश्मीर में गिरेगी बर्फ, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Delhi Accident: साउथ दिल्ली में कोहरे का कहर, डिवाइडर से टकराई कार, एक की मौत
Patna Bus Fire: यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान
छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे जंक्शन में ट्रेन की बोगी में लगी भीषण आग, मौके पर फायर टीम मौजूद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited