Covid Guidelines In Prayagraj : संगम नगरी में अब कोविड प्रोटोकॉल के बीच लगेगा माघ मेला, 16 स्थानों पर थर्मल स्कैनिंग

Covid Guidelines In Prayagraj: माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड प्रोटोकॉल के सख्त नियम लागू किए गए हैं। मेला प्रबंधन प्रशासन व हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से कई निर्णय किए गए हैं। जो भी लोग माघ मेले में स्नान के लिए आएंगे। उनकी सबसे पहले कोविड की जांच करवाई जाएगी। सीएमओ के मुताबिक इस व्यवस्था को लेकर संगम इलाके में 16 प्रवेश द्वार और हेल्प डेस्क बनाए जा रहे हैं। सभी तय स्थानों पर विभाग के स्वास्थ्य कार्मिकों की टीमें मौजूद रहेंगी, जो कि थर्मल स्कैनिंग कर जांच करेगी।

प्रयागराज माघ मेले में आने वालों की होगी सबसे पहले कोविड जांच। (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • माघ मेले में स्नान के लिए आने वालों का होगा कोविड टेस्ट
  • संगम इलाके में 16 प्रवेश द्वार और हेल्प डेस्क बनाए जा रहे
  • स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सौ से अधिक टीमें होंगी तैनात

Covid Guidelines In Prayagraj: प्रयागराज में नए साल 2023 के जनवरी महीने के पहले सप्ताह से माघ मेला शुरू होगा। कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ.7 के चीन में कहर बरपाने के साथ ही दुनिया के कई देशों ने डराने वाली खबरें आ रही हैं। माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड प्रोटोकॉल के सख्त नियम लागू किए गए हैं। मेला प्रबंधन प्रशासन व हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से कई निर्णय किए गए हैं।

सीएमओ प्रयागराज डॉ. नानक सरन के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी व प्रदेश सरकार के निर्देशों के चलते निर्णय हुआ है कि जो भी लोग माघ मेले में स्नान के लिए आएंगे। उनकी सबसे पहले कोविड की जांच करवाई जाएगी। सीएमओ के मुताबिक इस व्यवस्था को लेकर संगम इलाके में 16 प्रवेश द्वार और हेल्प डेस्क बनाए जा रहे हैं। सभी तय स्थानों पर विभाग के स्वास्थ्य कार्मिकों की टीमें मौजूद रहेंगी, जो कि, थर्मल स्क्रीनिंग कर जांच करेगी।

सौ से अधिक टीमें होंगी तैनात

End Of Feed