Prayagraj News Guidelines: देश में आएगी कोरोना की चौथी लहर, लेकिन चीन जैसे हालात भारत में नहीं होंगे

Prayagraj Covid New Guidelines & Rules in Hindi: भारत में कोरोना की चौथी लहर आने की आशंका से पहले संगम नगरी प्रयागराज में एक्सपर्ट डॉक्टर्स ने कोरोना के हालात को लेकर एक मीटिंग की। मीटिंग में कोरोना के हालात पर चर्चा की। कोरोना की चौथी लहर का असर 40 दिन तक रह सकता है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर्स के साथ बैठक

मुख्य बातें
  • भारत में आएगी कोरोना की चौथी लहर!
  • चौथी लहर आने की आशंका से पहले एक्सपर्ट डॉक्टर्स ने कोरोना के हालात पर की चर्चा
  • प्रयागराज में एक हजार डॉक्टर्स ने कोरोना पर की चर्चा

Prayagraj Covid New Guidelines & Rules in Hindi: चीन समेत कई देशों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने एक बार फिर से तबाही मचा रखी है। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर भारत में सतर्कता बरती जा रही है। यूपी में गाइडलाइन जारी हो गई है। कानपुर में तो भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना जरूरी कर दिया गया है। वहीं, देश में कोरोना की चौथी लहर आने की आशंका से पहले एक्सपर्ट डॉक्टर्स ने हालात को लेकर प्रयागराज में मीटिंग की है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े करीब एक हजार डॉक्टर्स इस मीटिंग में शामिल हुए। मीटिंग में कोरोना के मौजूदा हालात को लेकर चर्चा की गई। इनमें कई डॉक्टर्स एक्सपर्ट के तौर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की बैठक का भी हिस्सा बने थे।

संबंधित खबरें

डॉक्टर्स का मानना है कि जल्द ही चौथी लहर दस्तक देने वाली है। लेकिन इस लहर का भारत में कोई खास असर नहीं दिखेगा। चीन जैसे हालात भारत में बिल्कुल नहीं होंगे। विशेषज्ञों ने आंकलन किया है कि चौथी लहर का असर 25 से 40 दिन तक देश में रह सकता है।

संबंधित खबरें

कोरोना प्रोटोकॉल के पालन से बचा जा सकेगाडॉक्टर्स का कहना है कि चौथी लहर से देशवासियों को कतई डरने की जरुरत नहीं है। हां एहतियात बरतना बेहद जरुरी है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करके ही चौथी लहर से राहत मिल सकती है। डॉक्टर्स का कहना है कि, नया वेरिएंट तेजी से एक दूसरे में फैलेगा, क्योंकि भारत के लोगों में हर्ड इम्यूनिटी बन चुकी हैं। पूरे भारत में लोगों को वैक्सीन की 220 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। उत्तर प्रदेश में भी 38 करोड़ वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं। ऐसे में माइल्ड सिम्टम्स के साथ कोरोना का नया वेरिएंट निकल जाएगा। नए वेरिएंट से बच्चों और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को विशेष रूप से सतर्कता बरतनी होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed