Video: महाशिवरात्रि से पहले ही महाकुंभ में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब, प्रशासन की तैयारियों के चलते घाटों पर काबू में भीड़

प्रयागराज में आज महाकुंभ के 44वें दिन भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है। मेला क्षेत्र में महाशिवरात्रि की खास तैयारी की गई है। अब तक 62 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। मंगलवार को भी संगम यह सिलसिला जारी है। प्रशासन की तैयारियों के चलते संगम के तमाम घाटों पर भारी भीड़ नजर नहीं आ रही है। शाम तक और श्रद्धालुओं के मेला क्षेत्र में आने की संभावना है।

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आज महाकुंभ का 44वां दिन है। कल महाशिवरात्रि पर आखिरी अमृत स्नान के साथ ही महाकुंभ का समापन हो जाएगा। महाशिवरात्रि से पहले ही महाकुंभ में बेतहाशा भीड़ उमड़ रही है। संगम आने-जाने वाले सभी रास्तों पर भीड़ दिखाई दे रही है। महाशिवरात्रि के मौके पर प्रशासन ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं। घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगने से रोका जा रहा है। पुलिस भीड़ को डायवर्ट करके अलग-अलग घाटों में भेजने का काम कर रही है। इस कारण संगम के तमाम मार्गों पर श्रद्धालुओं की भीड़ के बावजूद घाटों पर सामान्य भीड़ नजर आ रही है।

शहर के तमाम रास्तों पर जाम की स्थिति नहीं

महाकुंभ में अब तक 62 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। मंगलवार को भी सुबह से ही श्रद्धालुओं का आगमन मेला क्षेत्र में हो रहा है। संगम आने-जाने वाले सभी रास्तों पर श्रद्धालुओं की भीड़ खचाखच भरी हुई है। प्रशासन ने महाशिवरात्रि को लेकर भीड़ को नियंत्रित करने की तैयारियां की हुई हैं। इस कारण शहर के तमाम रास्तों पर भी जाम की स्थिति नहीं बनी हुई हैं। ट्रैफिक सुचारू रूप से चलर रहा है।

गाड़ियों को अस्थाई पार्किंग में कराया जा रहा पार्क

प्रयागराज में बाहर से आ रही गाड़ियों को अस्थाई पार्किंग में पार्क कराया जा रहा है। जहां से श्रद्धालु शटल बस लेकर मेला क्षेत्र में सुगम तरीके से आ सके। मंगलवार को सबसे अधिक भीड़ अरैल साइड पर दिखाई दे रही है। संभावना जताई जा रही है कि मेला क्षेत्र में शाम होते होते भीड़ और बढ़ सकती है। महाशिवरात्रि को लेकर प्रशासन ने तैयारियां की हुई है। इस मौके पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आज शाम से ही वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। मेला क्षेत्र में आज शाम 4 बजे से और कमिश्नरेट प्रयागराज में शाम 6 बजे से 'नो-व्हीकल जोन' घोषित किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited