प्रयागराज: मंदिर परिसर के बाग में मिली पुजारी की लाश, हाथ-पैर बांधकर की गई थी हत्या

Prayagraj Temple Priest Murder: सुबह जब लोग मंदिर में पूजा करने आये तो लोगों ने देखा कि मंदिर का ताला टूटा था और मूर्तिया बिखरी पड़ी थी। मंदिर से एक मूर्ति भी गायब थी। वहीं, पुजारी भी लापता था। जब लोगों ने अमरूद के बाग में देखा तो पुजारी की हाँथ पैर बंधी लाश पड़ी थी। लाश देखकर वहां हड़कंप मच गया।

प्रयागराज: मंदिर परिसर के बाग में मिली पुजारी की लाश, हाथ-पैर बांधकर की गई थी हत्या

Prayagraj Temple Priest Murder: संगम नगरी प्रयागराज में एक मंदिर के पुजारी की लाश मंदिर परिसर के अंदर बने बाग में मिली मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मंदिर के पुजारी की हाँथ पैर बांध कर हत्या कर दी गई। वहीं, इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस हत्या के बाद ग्रामीणों में नाराजगी है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मंदिर से एक मूर्ति भी गायब

दरअसल, सुबह जब लोग मंदिर में पूजा करने आये तो लोगों ने देखा कि मंदिर का ताला टूटा था और मूर्तिया बिखरी पड़ी थी। मंदिर से एक मूर्ति भी गायब थी। वहीं, पुजारी भी लापता था। जब लोगों ने अमरूद के बाग में देखा तो पुजारी की हाँथ पैर बंधी लाश पड़ी थी। लाश देखकर वहां हड़कंप मच गया। लोगों ने नवाबगंज थाने को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर लाश का पंचनामा करा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बिहार का था पुजारी

जानकारी के मुताबिक पुजारी महेन्द्र मणि त्रिपाठी बिहार के रहने वाले थे। वह यहां अनापुर गावँ के रामजानकी मंदिर में पुजारी का काम करते थे। लोगों के मुताबिक पुजारी मंदिर में अकेला रहता था। बीती रात चोरों ने मंदिर का सामान चोरी कर एक मूर्ति भी चोरी कर ली। बताया जा रहा है कि विरोध करने पर पुजारी की हाँथ पैर बांधकर उसकी हत्या कर दी और बदमाश उसकी लाश को बाग में फेंककर फरार हो गए।

End Of Feed