Mahakumbh 2025: महाकुंभ की व्यवस्था देखकर प्रसन्न हो रहे श्रद्धालु, बांधे CM योगी की तारीफों के पुल
Mahakumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में हिंदू धर्म का सबसे बड़ा धार्मिक पर्व 'महाकुंभ-2025' धूमधाम से आयोजित हो रहा है। 13 जनवरी से शुरू हुआ यह महाकुंभ प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं के आस्था की डुबकी लगाने का केंद्र बना हुआ है।
फाइल फोटो।
Mahakumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में हिंदुओं के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन 'महाकुंभ-2025' का सफल आयोजन हो रहा है। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में प्रतिदिन अच्छी खासी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। देश-विदेश से आए करोड़ों लोगों ने इस भव्य और दिव्य धार्मिक आयोजन के लिए शासन और प्रशासन की तारीफ की।
श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी
'महाकुंभ-2025' के सातवें दिन रविवार की सुबह भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड में लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाते नजर आए। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं का कहना है कि सरकार द्वारा जिस तरीके से महाकुंभ की व्यवस्था की गई है, वह बहुत ही अच्छी है। यहां पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। सुरक्षा और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है। डिजिटल सुविधा पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से ऐसे-ऐसे ऐप बनाए गए हैं, जिनकी मदद से कहीं भी आसानी से पहुंचा जा सकता है और किसी भी चीज का पता किया जा सकता है।
व्यवस्था देखकर प्रसन्न हो रहे श्रद्धालु
महाकुंभ में मौजूद एक श्रद्धालु आनंद दुबे ने बताया, "मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि 144 साल बाद महाकुंभ में शामिल होने का मौका मिला। महाकुंभ में बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। हम लोग मुंबई से ट्रेन से आए हैं, आने में कोई परेशानी नहीं हुई। आरपीएफ और महाकुंभ में तैनात पुलिस कर्मचारी भी बहुत मदद कर रहे हैं। सबका बहुत समर्थन मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता का जो अभियान चलाया था, उसका विशेष ध्यान रखा गया है। मुझे सबसे अच्छी बात ये लगी कि हर 100 मीटर पर शौचालय बनाया गया है।"
साफ-सफाई और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था
एक अन्य श्रद्धालु मुकेश ने बताया कि यह महाकुंभ की व्यवस्था देखकर हमें बहुत अच्छा लग रहा है। इस भव्य और दिव्य धार्मिक आयोजन में शामिल होकर हम सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। साफ-सफाई और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। कहीं भी कोई गंदगी नहीं दिखाई दे रही है। कुछ दूरी पर कूड़ेदान रखे गए हैं और शौचालय की व्यवस्था की गई है। घाटों पर भी स्नान करने में किसी को कोई दिक्कत नहीं हो रही है।
इनपुटः आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
UP Accident: बांदा में टक्कर के बाद आग का गोला बना ट्रक, ड्राइवर समेत चार लोग जले
Barmer News: बाड़मेर में भारत-पाक सीमा के पास मिला हथियारों का जखीरा, जांच में जुटी एजेंसियां
Fatehpur Accident: फतेहपुर में कोहरे का कहर, डंपर से टकराई श्रद्धालुओं से भरी बस, आधा दर्जन लोग घायल
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, रस्सी टूटने से चट्टान हुई टक्कर, पुणे की युवती और ऑपरेटर की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited