Mahakumbh 2025: महाकुंभ की व्यवस्था देखकर प्रसन्न हो रहे श्रद्धालु, बांधे CM योगी की तारीफों के पुल

Mahakumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में हिंदू धर्म का सबसे बड़ा धार्मिक पर्व 'महाकुंभ-2025' धूमधाम से आयोजित हो रहा है। 13 जनवरी से शुरू हुआ यह महाकुंभ प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं के आस्था की डुबकी लगाने का केंद्र बना हुआ है।

फाइल फोटो।

Mahakumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में हिंदुओं के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन 'महाकुंभ-2025' का सफल आयोजन हो रहा है। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में प्रतिदिन अच्छी खासी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। देश-विदेश से आए करोड़ों लोगों ने इस भव्य और दिव्य धार्मिक आयोजन के लिए शासन और प्रशासन की तारीफ की।

श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी

'महाकुंभ-2025' के सातवें दिन रविवार की सुबह भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड में लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाते नजर आए। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं का कहना है कि सरकार द्वारा जिस तरीके से महाकुंभ की व्यवस्था की गई है, वह बहुत ही अच्छी है। यहां पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। सुरक्षा और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है। डिजिटल सुविधा पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से ऐसे-ऐसे ऐप बनाए गए हैं, जिनकी मदद से कहीं भी आसानी से पहुंचा जा सकता है और किसी भी चीज का पता किया जा सकता है।

व्यवस्था देखकर प्रसन्न हो रहे श्रद्धालु

महाकुंभ में मौजूद एक श्रद्धालु आनंद दुबे ने बताया, "मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि 144 साल बाद महाकुंभ में शामिल होने का मौका मिला। महाकुंभ में बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। हम लोग मुंबई से ट्रेन से आए हैं, आने में कोई परेशानी नहीं हुई। आरपीएफ और महाकुंभ में तैनात पुलिस कर्मचारी भी बहुत मदद कर रहे हैं। सबका बहुत समर्थन मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता का जो अभियान चलाया था, उसका विशेष ध्यान रखा गया है। मुझे सबसे अच्छी बात ये लगी कि हर 100 मीटर पर शौचालय बनाया गया है।"

End Of Feed