Makar Sankranti in Prayagraj: प्रयागराज में 15 घाटों पर डुबकी लगा सकेंगे श्रद्धालु, शनिवार से शुरू हुआ स्नान

Prayagraj Sangam Bath: मकर संक्रांति को लेकर संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। शनिवार की अल सुबह से लाखों श्रद्धालु यहां नदी में डुबकी लगा रहे हैं। इसको देखते हुए प्रशासन ने भी पहले से ही मुकम्मल व्यवस्था कर रखी है। घाटों पर बैरिकेडिंग से सुरक्षा बलों तक की तैनाती की गई है। रविवार को काफी अधिक संख्या में यहां लोग डुबकी लगाएंगे।

प्रयागराज में संगम में डुबकी लगाते श्रद्धालु

मुख्य बातें
  • 155 सीसीटीवी कैमरों से की जा रही पूरे घाट की निगरानी
  • 5 ड्रोन कैमरों से भी रखी जा रही नजर
  • 3 हजार पुलिस कर्मियों की हुई है प्रतिनियुक्ति

Prayagraj News: शहर की संगम नदी में शनिवार से मकर संक्रांति का स्नान शुरू हो चुका है। सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालु यहां पहुंचकर स्नान-ध्यान कर रहे हैं। हर-हर महादेव एवं हर-हर गंगे के उद्घोष से प्रयागराज गूंज रहा है। प्रयागराज के अलावा कई शहरों से लोग गंगा नदी, यमुना और सरस्वती के इस संगम में स्नान करने पहुंच रहे हैं। यहां 15 घाटों पर स्नान का प्रबंध किया गया है।

संबंधित खबरें

शनिवार की रात 8.44 बजे मकर राशि में सूर्य प्रवेश करेगा। इसके साथ ही खरमास उतर जाएगा। उदया तिथि की मान्यता के मुताबिक रविवार की सुबह से शाम तक पुण्य काल रहेगा। मकर संक्रांति पर घाट पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए तीन हजार पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पूरे घाट की 155 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त 5 ड्रोन कैमरों से निगरानी हो रही है।

संबंधित खबरें

पीएसी की 10 कंपनियां पहले से हैं तैनातमाघ मेले में पहले से ही पीएसी की 10 कंपनियां तैनात हैं। जोन के जनपदों में से 30 अतिरिक्त इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा संबंधी अन्य तैयारियां भी कर ली गईं हैं। रिजर्व पुलिस लाइन माघ मेले के मानसरोवर सभागार में जवानों की ब्रीफिंग कर उन्हें निर्देश दिए गए हैं। एसडीआरएफ को भी तैनात किया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed