यात्रीगण ध्यान दें! अब डेढ़ घंटे में बनारस से पहुंच जाएंगे प्रयागराज; रेलवे ने कर दिया ये बड़ा काम
Varanasi news: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे लाइन का दोहरीकरण का काम शुरू किया था, जो अब लगभग पूरा हो चुका है। इसके साथ ही विद्युतीकरण का काम भी पूरा होने को है। अफसरों ने जांच के बाद मानकों के आधार पर तय किए गए समय पर इनसे जुड़े कार्यों को पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं-
अब डेढ़ घंटे में पूरा होगा बनारस से प्रयागराज का सफर
Varanasi News: रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे लाइन का दोहरीकरण का काम शुरु किया गया था, जो अब लगभग पूरा होने को है। आरबीएनएल के अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में मेजर ब्रिज का काम डबल लाइन सबस्ट्रक्चर के साथ ही सपुरस्ट्रक्चर के लिए मंजूरी है। बनारस में प्रयागराज रामबाग रेल खंड का विंडो ट्रैलिंग के दौरान रेलपथ की संरक्षा, गति और परिचालन व्यवस्थाओं को परखा गया। रेल ब्रिज संख्या 111 पर मोटर ट्रॉली से जांच कर इंजीनियरों के साथ इसकी प्रगति की समीक्षा की है।
अब डेढ़ घंटे में पूरा होगा बनारस से प्रयागराज का सफर
बनारस से लेकर झूंसी तक 111.37km लाइन का दोहरीकरण और विद्युतीकरण का काम करीब पूरा किया जा चुका है। वहीं प्रयागराज रामबाग से प्रयागराज तक करीब 2.22 km तक का काम 21 अक्तूबर को पूरा हो जाएगा, जिसमें पूरे रेल लाइन का दोहरीकृत किया जाएगा। इसके बाद लगभग डेढ़ घंटे में लोग बनारस से प्रयागराज का सफर पूरा कर सकेंगे।
ये भी जानें-Bahraich Violence: शांति की राह पर बहराइच, महराजगंज में स्थिति सामान्य; इंटरनेट सेवा बहाल
महाकुंभ को लेकर समय पर काम पूरा करने की तैयारी
रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर और डीआरएम वीके श्रीवास्तव ने बनारस-प्रयागराज रामबाग का निरीक्षण किया। जिसमें महाकुंभ से पहले यहां मौजूद सभी कमियों में सुधार करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने इस दौरान मेजर ब्रिज संख्या 111 का मोटर ट्रॉली चांज और प्रयागराज रामबाग और झांसी स्टेशनों पर मेला औऱ सुविधाओं के विस्तार कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। महाकुंभ को लेकर उन्होंने मेला की तैयारियां और यात्रियों के सुविधा कार्यों के बारे भी जाना और इन्हें समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए।
ये भी जानें- Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब पीने से मचा कोहराम, अब तक 14 लोगों की मौत; कई अस्पताल में भर्ती
प्रयागराज रेल लाइन में 96% फॉर्मेशन का काम पूरा
यहां सभी गर्डर लॉन्च हो चुके हैं। प्रयागराज रेल लाइन में 96% फॉर्मेशन का काम पूरा हो चुका है। आरबीएनएल के अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में मेजर ब्रिज का काम डबल लाइन सबस्ट्रक्चर के साथ ही सपुरस्ट्रक्चर के लिए मंजूरी है। बनारश में प्रयागराज रामबाग रेल खंड का विंडो ट्रैलिंग के दौरान रेलपथ की संरक्षा, गति और परिचालन व्यवस्थाओं को परखा गया।रेल ब्रिज संख्या 111 पर मोटर ट्रॉली से जांच कर इंजीनियरों के साथ इसकी प्रगति की समीक्षा की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited