यात्रीगण ध्यान दें! अब डेढ़ घंटे में बनारस से पहुंच जाएंगे प्रयागराज; रेलवे ने कर दिया ये बड़ा काम

Varanasi news: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे लाइन का दोहरीकरण का काम शुरू किया था, जो अब लगभग पूरा हो चुका है। इसके साथ ही विद्युतीकरण का काम भी पूरा होने को है। अफसरों ने जांच के बाद मानकों के आधार पर तय किए गए समय पर इनसे जुड़े कार्यों को पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं-

अब डेढ़ घंटे में पूरा होगा बनारस से प्रयागराज का सफर

Varanasi News: रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे लाइन का दोहरीकरण का काम शुरु किया गया था, जो अब लगभग पूरा होने को है। आरबीएनएल के अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में मेजर ब्रिज का काम डबल लाइन सबस्ट्रक्चर के साथ ही सपुरस्ट्रक्चर के लिए मंजूरी है। बनारस में प्रयागराज रामबाग रेल खंड का विंडो ट्रैलिंग के दौरान रेलपथ की संरक्षा, गति और परिचालन व्यवस्थाओं को परखा गया। रेल ब्रिज संख्या 111 पर मोटर ट्रॉली से जांच कर इंजीनियरों के साथ इसकी प्रगति की समीक्षा की है।
अब डेढ़ घंटे में पूरा होगा बनारस से प्रयागराज का सफर
बनारस से लेकर झूंसी तक 111.37km लाइन का दोहरीकरण और विद्युतीकरण का काम करीब पूरा किया जा चुका है। वहीं प्रयागराज रामबाग से प्रयागराज तक करीब 2.22 km तक का काम 21 अक्तूबर को पूरा हो जाएगा, जिसमें पूरे रेल लाइन का दोहरीकृत किया जाएगा। इसके बाद लगभग डेढ़ घंटे में लोग बनारस से प्रयागराज का सफर पूरा कर सकेंगे।
End Of Feed