Amethi Railway Stations: अमेठी जिले के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदले, देखें लिस्ट

यूपी के अमेठी जिले के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए। नाम बदलने के लिए स्थानीय सांसद ने पत्र लिखा था। यूपी में पहले भी कई जगहों के नाम बदले जा चुके हैं।

amethi

अमेठी रेलवे स्टेशन।

Amethi News: उत्तर प्रदेश में कई जगहों के नाम बदले जा चुके हैं। इसका सिलसिला जारी है और आज इसी क्रम में अमेठी जिले के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं। इन स्टेशनों का नाम बदलने के लिए स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी ने रेल मंत्री और गृह मंत्री को पत्र भी लिखा था।

इन स्टेशनों के नाम बदले

अमेठी में जिन आठ स्टेशनों के नाम बदले गए वे कुछ इस प्रकार हैःं

  • कासिमपुर रेलवे स्टेशन हाल्ट का नाम नया जायस सिटी हुआ।
  • जायस रेलवे स्टेशन का नया नाम गुरू गोरखनाथ धाम हुआ।
  • बनी रेलवे स्टेशन का नया नाम स्वामी परमहंस हुआ।
  • मिसरौली रेलवे स्टेशन का नया नाम मां कालिका धाम हुआ।
  • निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नया नाम महाराजा बिजली पासी हुआ।
  • अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नया नाम मां अहोरवा भवानी धाम हुआ।
  • वारिसगंज हाल्ट का नया नाम अमर शहीद भाले सुल्तान हुआ।
  • फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नया नाम तपेश्वरनाथ धाम हुआ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited