Prayagraj: 3 दिन तक इन इलाकों में बाधित रहेगी बिजली, इस वजह से होगा पावर कट

Prayagraj Electricity Cut: प्रयागराज में नई झूंसी उपकेंद्र क्षेत्र में पोल शिफ्टिंग का काम आज से शुरू हो रहा है, यह कार्य 27 जून तक चलेगा। इस कारण कई क्षेत्रों में तीन दिन तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

प्रयागराज में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित (सांकेतिक फोटो)

मुख्य बातें
  • नई झूंसी उपकेंद्र क्षेत्र में आज से पोल शिफ्टिंग शुरू
  • जार्जटाउन उपकेंद्र के एएन झा फीडर में कटेगी बिजली
  • न्यू एमईएस उपकेंद्र के मुहल्लों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
Prayagraj Electricity Cut: प्रयागराज के कई इलाकों में तीन दिन तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। नई झूंसी उपकेंद्र क्षेत्र में पोल शिफ्टिंग का कार्य होने वाला है, जो 25 जून से शुरू होकर 27 जून तक चलेगा। इस वजह से कई क्षेत्रों में छह घंटे बिजली कटी रहेगी। इसके अलावा महाकुंभ मेले की तैयारी को लेकर भी बिजली से जुड़े कार्य किए जाएंगे।

इन इलाकों में कटेगी बिजली

अधिशासी अभियंता मनोज यादव ने बताया कि झूंसी, नई झूंसी, छतनाग रोड, कटका, अंदावा, चमनगंज, हेतापट्टी, रहिमापुर, छिबैया समेत कई क्षेत्र में तीन दिन तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में सुबह सात बजे से 11 बजे तक और शाम को चार बजे से छह बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। वहीं एसडीओ तेलियरगंज अंकित सिंह ने बताया कि बिजली कटौती के दौरान पैनल के रिले का मरम्मत आदि कार्य कराया जाएगा।
End Of Feed