Mahakumbh 2025: प्रयागराज में दिखी इस कार के आगे तो होटल भी हो जाएंगे फेल; देखें VIDEO

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस बार महाकुंभ का आयोजन किया गया, जहां पर करोड़ो की संख्या में अबतक श्रद्धालुओं ने 'अमृत स्नान' किया। जीवनदायिनी मां गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन स्थल संगम में साधु-संतों, श्रद्धालुओं इत्यादि का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। इस बीच, महाकुंभ में एक डबलडेकर कार दिखाई दी, जो घर देखने में घर से कम नहीं है।

double decker car

डबल डेकर कार

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस बार महाकुंभ का आयोजन किया गया, जहां पर करोड़ो की संख्या में अबतक श्रद्धालुओं ने 'अमृत स्नान' किया। जीवनदायिनी मां गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन स्थल संगम में साधु-संतों, श्रद्धालुओं इत्यादि का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। विदेशों से आए लोग भारतीय संस्कृति और परंपरा को समझने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, महाकुंभ में एक डबलडेकर कार दिखाई दी, जो घर देखने में घर से कम नहीं है।

टाइम्स नाऊ नवभारत के संवाददाता मुनीष देवगन ने बेंगलुरू से प्रयागराज में महाकुंभ मेले में डबल डेकर कार लेकर आए दंपत्ति से बातचीत की। इस डबल डेकर कार में रसोई से लेकर सोने तक की व्यवस्था है। यह देखने में चलता फिरता घर जैसा प्रतीत होता है। कार मालिक शशिधर ने बताया कि मैं घूमने फिरने का शौकीन रहा हूं। मैं बहुत-बहुत ज्यादा घूमता हूं और रोजाना रेस्त्रां का खाना नहीं खा सकते हैं, इसलिए कफी रिसर्च के बाद हमें ये प्रोडक्ट दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में कला का अनोखा प्रदर्शन, आंख पर पट्टी बांधकर पेंटिंग बना रही दरभंगा की मोनिका

कार में टेंट की व्यवस्था

कार चालक शशिधर ने केरल नंबर की इनोबा गाड़ी के ऊपर टेंट की व्यवस्था की हुई है जिसमें दो लोग आराम से सो सकते हैं, जबकि कार की डिग्गी में रसोई का इंतेजाम किया हुआ है। शशिधर ने बताया कि महाकुंभ के बाद अपने वाहन से नेपाल जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited