महाकुंभ नगर में फिर लगी आग, पार्किंग में खड़ी 2 गाड़ियों में जलीं, फायर टीम ने पाया काबू

महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र की पार्किंग में खड़ी 2 गाड़ियों में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और 4,500 लीटर वाटर कैपेसिटी वाली बड़ी गाड़ी की मदद से काबू पाया गया।

महाकुंभ नगर में फिर लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

प्रयागराज के महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र के सेक्टर 2 में खड़ी दो गाड़ियों में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत आग पर काबू पाया। मौजूद अधिकारी ने बताया कि 4,500 लीटर वाटर कैपेसिटी वाली बड़ी गाड़ी की मदद से आग को बुझाया गया। इस घटना में राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि आग बढ़ने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया और एक बड़ा हादसा होते-होते टला।

महाकुंभ नगर में दो गाड़ियों में लगी आग

फायर अधिकारी विशाल यादव ने बताया कि कॉलर द्वारा हमें पता चला कि सरदार पटेल सेवा संस्थान के सामने अर्टिगा गाड़ी में आग लगी है। सूचना पाकर तत्काल मौके पर छह फायर बुलेट और छह वाटर टेंडर पहुंची। फायर अधिकारी ने बताया कि आग ने धीरे-धीरे बढ़ती जा रही थी और विकराल रूप धारण कर रही थी। लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने फुर्ती दिखाते हुए आग के और बढ़ने से पहले ही 4,500 लीटर वाटर कैपेसिटी वाली बड़ी गाड़ी की मदद से काबू पाया। उन्होंने बताया कि "इस कार के बगल में ही एक अन्य कार खड़ी थी, जिसके नंबर प्लेट से पता चला की ये झारखंड की कार है। यह आधी कार भी आग की चपेट में आ गई थी, जिसको हमने बुझा दिया है। फिलहाल किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई है। घटनास्थल के पास ही एक बस्ती है, जो अब सुरक्षित है।"

एक सप्ताह पहले भी लगी थी महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग

मेला क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर आग लगने की ये दूसरी घटना है। 19 जनवरी को ही महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी। जिसमें कई कॉटेज जल गए थे। महाकुंभ प्रशासन के मुताबिक, गीता प्रेस की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय गैस लीक होने से हादसा हुआ था। आग लगने से रसोई में रखे 2 गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुए थे। तब भी प्रशासन के पुख्ता इंतजाम के चलते आग पर काबू पा लिया गया था।

End Of Feed