Maha Kumbh Fire: महाकुंभ में लगी आग, मचा हड़कंप; इतने टेंट जलकर राख
Maha Kumbh Fire: महाकुंभ में आग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। मेला क्षेत्र के अरैल के सेक्टर-25 में वैदिक टेंट सिटी फायर स्टेशन के अंतर्गत गंगा संकुल में आग लग गई, जिसमें दो टेंट जलकर राख हो गए।

महाकुंभ में आग
Maha Kumbh Fire: प्रयागराज में अरैल के सेक्टर-25 में वैदिक टेंट सिटी फायर स्टेशन के अंतर्गत गंगा संकुल में आग लग गई जिस पर दमकल विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए काबू पा लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि सेक्टर-25 में वैदिक टेंट सिटी फायर स्टेशन के अंतर्गत गंगा संकुल के शिविर में शुक्रवार को शाम करीब चार बजे आग लग गई जिसमें दो टेंट जल गए। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इससे पहले 13 फरवरी को भी सेक्टर छह में नागवासुकी के पास बिंदु माधव मार्ग पर पुलिस लाइन के शिविर में आग लगने दो टेंट जलकर राख हो गए थे। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी।
पहले भी लग चुकी है आग
इससे पहले 19 जनवरी को सेक्टर 19 में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई थी, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा कैंप जलकर खाक हो गए थे। सौभाग्य से, कोई हताहत नहीं हुआ। 7 फरवरी को सेक्टर 18 में इस्कॉन कैंप में आग लग गई थी, जो तेजी से आसपास के एक दर्जन टेंटों तक फैल गई। करीब 20 टेंट जलकर खाक हो गए। तुरंत मौके पर भेजा गया और 10 मिनट के भीतर आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया था।
महाकुंभ की आखिरी तारीख
आपको बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा। इस महाकुंभ में देशभर से अभी तक करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। मेला क्षेत्र में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि होने पर सुरक्षा उपायों को बढ़ा दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पुष्पेंद्र यादव गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। ...और देखें

झारखंड में झुंड से बिछड़कर बौखलाया हाथी, 4 लोगों को कुचलकर उतारा मौत के घाट; इलाके में दहशत

NCR के किसान होंगे मालामाल! पहली हेल्थ यूनिवर्सिटी-एयरपोर्ट, हेरिटेज सिटी बनाने का प्लान; शादीशुदा लोगों को मिलेंगे फ्लैट

पूर्ववर्ती सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने में नहीं दिखाई दिलचस्पी: टाइम्स नाउ समिट में बोलीं दीया कुमारी

3 जिले सैकड़ों गांव, बनने वाला है पटना-आरा-सासाराम 4 लेन 120 KM लंबा एक्सप्रेसवे; किसानों की होगी चांदी

दिल्ली के जहांगीरपुरी से 6 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, ट्रांसजेंडर बनकर मांग रह थे भीख; पुलिस ने ऐसे दबोचा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited