Fire In Prayagraj: प्रयागराज के बहादुरगंज में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद

प्रयागराज के बहादुरगंज इलाके में लगी भीषण आग

उत्‍तर प्रदेश में प्रयागराज के बहादुरगंज इलाके में एक इमारत में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया।

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर के बहादुरगंज इलाके में शनिवार सुबह एक मकान में आग लग गई, जिससे उसमें रह रहे तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि दमकलकर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं और मकान से तीन लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है।

अधिकारी ने कहा कि नीचे दुकान और ऊपर मकान होने के कारण ऊपर के कई कमरों में दुकान का सामान रखा होने से इमारत में लगी आग पर काबू पाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।

End Of Feed