Prayagraj News: प्रयागराज एयरपोर्ट से बंद होगी इन बड़े शहरों की फ्लाइट, जानें क्या है वजह

Prayagraj News: प्रयागराज एयरपोर्ट से 29 मार्च से तीन बडड़े शहरों की विमान सेवा बंद की जा रही है। महाकुंभ 2025 से विमान सेवा बंद करने का फैसला हैरान करने वाला है। बता दें कि एलाइंस एयर दिल्ली बिलासपुर और इंडिगो की पुणे जाने वाली विमान सेवा बंद हो रही है।

इन बड़े शहरों के लिए प्रयागराज एयरपोर्ट से नहीं मिलेगी फ्लाइट

Prayagraj News: प्रयागराज में बड़े पैमाने पर महाकुंभ 2025 की तैयारी की जा रही है। ऐसे में अगले महीने कई बड़े शहरों की फ्लाइट सेवा बंद होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार तीन ऐसे शहर है, जहां के लिए प्रयागराज एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ान नहीं भरेगी। इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप भी प्रयागराज जाने या यहां से किसी और शहर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर जरूरी है। यात्रा के लिए बुकिंग करने से पहले जानें कहीं आपका शहर तो इसमें शामिल नहीं है।

इन बड़े शहरों के लिए प्रयागराज एयरपोर्ट से नहीं मिलेगी फ्लाइट

मिली जानकारी के अनुसार, एलाइंस एयर दिल्ली, बिलासपुर और इंडिगो की पुणे जाने वाली फ्लाइट की उड़ान प्रयागराज एयरपोर्ट से बंद करने की तैयारी की जा रही है। इन शहरों के लिए अप्रैल महीने की बुकिंग भी बंद कर दी गई है। 29 मार्च 2024 तक दिल्ली, बिलासपुर और पुणे की फ्लाइट की उपलब्धता है। इसके बाद एलाइंस एयर दिल्ली, बिलासपुर और इंडिगो से पुणे की फ्लाइट नहीं मिलेगी। हाल ही में डीजीसीए द्वारा ग्रीष्मकालीन यानी समर समय सारणी जारी की गई है। इस सारणी में संबंधित कंपनियों से इन तीनों स्थानों के लिए उड़ान भरने वाले विमानों को जगह नहीं दी गई है।

महाकुंभ 2025 के दौरान लगभग 23 शहरों से प्रयागराज के लिए फ्लाइट सेवा शुरू करने की तैयारी भी की जा रही है। इस बीच इन शहरों के लिए उड़ान बंद करने की मुख्य वजह यात्रियों की संख्या है। बताया जा रहा है कि जितने यात्रियों के लिए शेड्यूल मानक तैयार किया जाता है उतने यात्री है नहीं। इन तीनों शहरों के लिए फ्लाइट बंद होने के मामले पर सांसद केशरी देवी ने उड्डयन मंत्रालय को पत्र भेजा है। उन्होंने आग्रह किया है कि संबंधित कंपनियां प्रयागराज से विमान सेवा बंद न करें।

End Of Feed