Floating Restaurant In Prayagraj: यूपी का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनेगा प्रयागराज में, इस तरह से होगा संचालन, जानिए प्लान

Prayagraj Development Authority: प्रयागराज में यूपी पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनने जा रहा है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण इसे पीपीपी मॉडल पर संचालित करेगा। इसके लिए टेंडर निकाले जाएंगे। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को बनाने के लिए पांच करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह रेस्टोरेंट साल के 9 महीने गुलजार रहेगा। बाकी के तीन महीने में बाढ़ के दौरान इसे शिफ्ट कर दिया जाएगा।

Prayagraj News

प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से यमुना की लहरों पर बनाया जाएगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • रेस्टोरेंट के निर्माण में खर्च किए जाएंगे 5 करोड़
  • साल में 9 महीने गुलजार रहेगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट
  • रेस्टोरेंट को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के मॉडल पर किया जाएगा संचालित

Prayagraj News: यूपी का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट यमुना की लहरों पर प्रयागराज में बनने जा रहा है। शासन से इसके लिए मंजूरी दे दी है। इसको तैयार करने की जिम्मेदारी यूपीएसआईडीसी को दी गई है। इस रेस्टोरेंट के निर्माण के लिए 5 करोड़ का बजट पास किया गया है। रेस्टोरेंट साल में 9 महीने पर्यटकों को आकर्षित किया करेगा तथा बाढ़ के 3 महीनों में इसे किसी सुरक्षित प्लेस पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।

प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विस्वास पंत के मुताबिक, प्रयागराज में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट तैयार किया जाएगा। पर्यटन को और बढ़ाने के लिए यमुना नदी की लहरों पर उत्तर प्रदेश का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनाने की सहमति मिल गई है। मंडलायुक्त विजय विस्वास पंत ने बताया कि, लगभग 5 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया के लिए उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को जिम्मेदारी दी गई है। इसे बनाने से पूर्व एनजीटी एवं अन्य संबंधित विभागों से एनओसी लेनी होगी।

मनोरंजन युक्त होगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंटमंडलायुक्त विजय विस्वास पंत ने बताया है कि, रेस्टोरेंट के अतिरिक्त बोट शेड, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को वाटर फ्रंट से जोड़ने के लिए एक स्लिपवे, नदियों में पार्टी व अधिक लोगों को एक साथ बोटिंग करने को ध्यान में रखते हुए दो कटमरैन का प्रबंध किया जाएगा। इमरजेंसी में लोगों को रेस्क्यू कराने के दृष्टिगत दो स्पीड बोट, पर्याप्त मात्रा में लाइफ जैकेट्स तथा लाइफ गार्ड्स के भी प्रबंध किए जा रहे हैं। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान ने जानकारी देते हुए बताया है कि, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में कई तरह के व्यंजन परोसे जाएंगे। बच्चों व बड़ों को मनोरंजन की अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। योजना को जमीन पर उतारने के लिए फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर संचालित किया जाएगा। एजेंसी को फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी।

रेस्टोरेंट के लिए निविदा जारीपीडीए के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान ने बताया है कि, इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए निविदा जारी कर दी गई है। इच्छुक एजेंसियों को प्राधिकरण के सामने प्रेजेंटेशन देना होगा। उन्होंने बताया कि, जिस एजेंसी की योजना सबसे अच्छी रहेगी, उसे फ्लोटिंग रेस्टोरेंट चलाने और सुविधाओं को बढ़ाने की जिम्मेदारी दे दी जाएगी, ताकि लोग अच्छी सुविधाओं का आनंद उठा सकें और साथ ही लोगों को स्वादिष्ट व्यंजन भी उपलब्ध हो सके।

https://globalsurveys.nielsen.com/survey/selfserve/5aa/230210?list=3&fc=IN&testv=LIVE

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited