Ganga Expressway: गंगा एक्‍सप्रेसवे के शुरू होने की आ गई डेट, सीएम योगी ने बता दी तारीख

Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश का सबसे बड़े गंगा एक्‍सप्रेसवे पर वाहन चालक प्रयागराज महाकुंभ से पहले फर्राटा भरने लगेंगे। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने प्रयागराज से मरेठ के बीच बन रहे इस 594 किमी एक्‍सप्रेसवे को महाकुंभ से पहले शुरू करने का ऐलान किया है। इसके शुरू होने के बाद पूर्वी और पश्चिमी यूपी के बीच की दूरी कम हो जाएगी। प्रयागराज से मरेठ 6 घंटे में पहुंचा जा सकेगा।

Ganga Expressway

गंगा एक्‍सप्रेसवे

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे 594 किलोमीटर का
  • प्रयागराज से वराणसी और मेरठ से हरिद्वार तक होगा विस्‍तार
  • प्रयागराज महाकुंभ से पहले शुरू हो जाएगा गंगा एक्‍सप्रेसवे

Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना ‘गंगा एक्सप्रेसवे’ का निर्माण युद्ध स्‍तर पर किया जा रहा है। इसके पहले चरण में मेरठ के बिजौली गांव से प्रयागराज जिले के जूदापुर दांदू गांव तक निर्माण किया जा रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे के मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर खंड पर वाहनों का आवगमन शुरू करने को लेकर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बड़ी जानकारी दी है। सीएम ने एक प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद ऐलान किया है कि गंगा एक्‍सप्रेसवे के इस खंड को दिसंबर 2024 या जनवरी 2025 में वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि यूपी सरकार का लक्ष्‍य महाकुंभ से पहले इस एक्‍सप्रेसवे को शुरू करने का है। इसका निर्माण कार्य अपने निर्धारित समय के अनुसार चल रहा है।

बता दें कि छह लेन का गंगा एक्‍सप्रेसवे यूपी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्‍ट है। यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा। इसके पहले चरण में राज्‍य के पूर्वी पूर्वी हिससे को पश्चिमी हिस्से से जोड़ा जा रहा है। मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर के हिस्‍से में 12 जिले इस एक्‍सप्रेसवे से कनेक्‍ट हो रहे हैं। इसके बाद इस एक्‍सप्रेसवे को मेरठ से हरिद्वर तक और प्रयागराज से वाराणसी तक विस्‍तार दिया जाएगा। एक्‍सप्रेसवे का पहला खंड प्रयागराज से शुरू होकर प्रतापगढ़, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, शाहजहांपुर, बदायूं, संभल, अमरोहा, बुलंदशहर और हापुड़ होते हुए मरेठ तक जाएगा। इस हिस्‍से में निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है।

जानें गंगा एक्‍सप्रेसवे की खासियत पूरी गंगा एक्सप्रेस वे कॉरिडोर का निर्माण सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी मॉडल) पर किया जा रहा है। इस एक्‍सप्रेसवे पर अधिकतम गति 120 किमी/घंटा तय की गई है। यह पूर्वी और पश्चिमी यूपी के बीच की दूरी को कम करेगा। इसके बन जाने के बाद प्रयागराज से मेरठ पहुंचने में मात्र 6 घंटे का समय लगेगा। अभी इन दो शहरों के बीच पात्रा करने में 11 से 12 घंटे लग जाते हैं। गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण से संबंधित क्षेत्रों में विकास की गति तेज होगी। इस एक्सप्रेसवे पर शाहजहांपुर में 3.5 किमी की एक हवाई पट्टी भी बनाई जा रही। जिसका उपयोग वायुसेना के विमान करेंगे। इस कॉरिडोर पर दो पुल भी बनाए जाएंगे। एक गंगा नदी पर और दूसरा रामगंगा पर। गंगा एक्सप्रेस वे पर कुल 18 फ्लाईओवर और आठ ओवर ब्रिज बनेंगे। गंगा एक्सप्रेस वे यमुना एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को भी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited