बरेली जेल में बंद डॉन बबलू श्रीवास्तव को बड़ी राहत, गैंगस्टर कोर्ट ने दोषमुक्त करार दिया

प्रयागराज के गैंगस्टर एक्ट के स्पेशल जज विनोद कुमार की अदालत ने आज ये फैसला सुनाया है। प्रयागराज के सर्राफा कारोबारी पंकज महिंद्रा अपहरण कांड में डॉन बबलू श्रीवास्तव समेत 10 लोग आरोपी बनाए गए थे

Bablu srivastava

बबलू श्रीवास्तव को राहत

Bablu Srivastava: बरेली जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन ओम प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू श्रीवास्तव को गैंगस्टर स्पेशल से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने बबलू श्रीवास्तव और संकल्प श्रीवास्तव को दोषमुक्त करार दिया है। बाकी अन्य आरोपियों को अपहरण, लूट व लूट के माल रखने में दोषी करार दिया है। दोषियों की सजा पर दोपहर तीन बजे बहस होगी और 4 बजे कोर्ट फैसला सुनाएगी। बहुचर्चित सर्राफा कारोबारी पंकज महिंद्रा अपहरण कांड में गैगस्टर कोर्ट में मामला चल रहा है।

सर्राफा कारोबारी पंकज महिंद्रा अपहरण कांड

प्रयागराज के गैंगस्टर एक्ट के स्पेशल जज विनोद कुमार की अदालत ने आज ये फैसला सुनाया है। प्रयागराज के सर्राफा कारोबारी पंकज महिंद्रा अपहरण कांड में डॉन बबलू श्रीवास्तव समेत 10 लोग आरोपी बनाए गए थे। सितंबर 2015 में इलाहाबाद के सर्राफा व्यवसायी पंकज महिंद्रा का अपहरण हुआ था। बबलू श्रीवास्तव के नाम पर सर्राफा कारोबारी से 10 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। इस मामले में एसटीएफ ने फतेहपुर के एक फार्म हाउस से पंकज महिंद्रा को बरामद किया था।
पुलिस ने मौके से बबलू के भांजे विकल्प श्रीवास्तव उर्फ गोलू, गोरखपुर निवासी महेंद्र यादव, सच्चिदानंद यादव उर्फ सचिता, बरेठी थाना थरवई निवासी चंद्रमोहन उर्फ बबलू यादव को गिरफ्तार किया था। मौके से पुलिस ने इनके पास से नौ एमएम व 32 बोर की दो पिस्टल, 315 बोर का तमंचा, आल्टो कार, लैपटॉप, मोबाइल, फर्जी सिमकार्ड भी बरामद किए थे। बरेली जेल में बंद बबलू श्रीवास्तव को कोर्ट में आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था। बाकी 9 आरोपित फैसला सुनाए जाने के समय अदालत में व्यक्तिगत रूप मौजूद थे। अभियोजन की ओर से 21 गवाहों को पेश किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited