Goods Train Derailed: प्रयागराज में मालगाड़ी बेपटरी, दिल्ली-हावड़ा रूट हुआ बाधित; कई ट्रेनें प्रभावित

Goods Train Derailed: कानपुर से मुगलसराय जा रही मालगाड़ी प्रयागराज में बेपटरी हो गई। इसमें तीन डिब्बे पटरी से उतरे हैं। इससे दिल्ली-हावड़ा रूट बाधित हुआ है और कई ट्रेनों पर इसका असर पड़ा है। इसकी वजह से की ट्रेनें लेट हो गई।

सांकेतिक फोटो।

Goods Train Derailed: कानपुर से मुगलसराय जा रही मालगाड़ी बुधवार को हादसे का शिकार होते-होते बच गई। प्रयागराज में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। प्रयागराज जंक्शन स्टेशन से आगे बढ़ने के बाद जानसेनगंज के करीब मालगाड़ी के तीन डिब्बे बेपटरी ह गए। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कई ट्रेनों पर इसका असर पड़ा है और कई सारी ट्रेनें जगह-जगह रोकनी पड़ गई।

दिल्ली-हावड़ा रूट बाधित

प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि मालगाड़ी कानपुर से मुगलसराय जा रही थी, करीब 3.05 बजे मालगाड़ी के तीन डिब्बे- 17, 18 और 19 नंबर पटरी से उतर गए। मालगाड़ी डिरेल होने से दिल्ली-हावड़ा रूट की अप और डाउन दोनों लाइनें बाधित हो गई हैं, जिससे वंदे भारत समेत कई यात्री ट्रेनों को जगह-जगह रोकना पड़ा है।

मौके पर अधिकारी मौजूद

मौके पर रेलवे के इंजीनियरिंग, ऑपरेटिंग व अन्य विभागों के कर्मचारी पहुंचे हैं। ट्रेन के अगले हिस्से को अलग कर हटा दिया गया है। साथ ही डिरेल हुए डिब्बों को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। लोगों की भीड़ को हटाने के लिए आरपीएफ को भी तैनात किया गया है। मालगाड़ी के डिब्बे उतरने से अन्य ट्रेनों का भी संचालन प्रभावित होने की संभावना है।

End Of Feed