Prayagraj News: गोरखपुर से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत का नया स्टेशन अब प्रयागराज, आसान हुआ लोगों का सफर

Prayagraj Gorakhpur Vande Bharat Express: गोरखपुर से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के प्रयागराज विस्तार का काम पूरा हो चुका है। गोरखपुर-लखनऊ से प्रयागराज जाने वाले लोगों का सफर अब होगा आसान।

Prayagraj Gorakhpur Vande Bharat Express

गोरखपुर से प्रयागराज तक चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

Prayagraj News: गोरखपुर से प्रयागराज जाने वालों के लिए बड़ी खबर, वंदे भारत एक्सप्रेस से प्रयागराज जाने का सफर अब होगा और भी आसान। पहले गोरखपुर से लखनऊ तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब प्रयागराज तक जाने के लिए तैयार है। गोरखपुर-लखनऊ से होते हुए प्रयागराज जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को 9 नवंबर को हरी झंडी दिखाई जाएगी। वंदे भारत के प्रयागराज विस्तार का शुभारंभ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा दिल्ली से किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि प्रयागराज विस्तार वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज के बीच रायबरेली और फाफामऊ के रास्ते चलाई जाएगी।

ये भी पढ़ें - अमृतसर और नई दिल्ली के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, पांच घंटे में तय करेगी 450 किमी की दूरी

क्या रहेगा वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल

गोरखपुर-लखनऊ वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 10:20 बजे से लखनऊ से प्रयागराज के लिए रवाना होगी तो वहीं शाम 7:15 बजे प्रयागराज से वापस लखनऊ पहंचेगी। गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत का नंबर प्रयागराज विस्तार के बाद अब बदल जा सकता है।

प्रयागराज से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन

प्रयागराज से गोरखपुर जाने वाली वर्तमान ट्रेनों की संख्या तीन है। ये तीनों ही ट्रेनें अलग-अलग समय की है। सुबह दादर, दोपहर में दुर्ग और रात में चौरी चौरा एक्सप्रेस गोरखपुर से प्रयागराज जाती है। गोरखपुर से प्रयागराज जाने वाले लोगों की संख्या इतनी अधिक है कि ये ट्रेनें अमूमन फूली पैक रहती है।

प्रयागराज जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारणी

गोरखपुर-लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारणी लगभग तय कर ली गई है। कल दिल्ली से उद्घाटन के साथ प्रयागराज में उद्घाटन को लेकर उत्तर मध्य रेलवे में भी तैयारी जोरों पर है।

राम मंदिर के उद्घाटन से पहले लखनऊ अयोध्या रेल खंड का उद्घाटन

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का उद्घाटन जनवरी में किया जाने वाला है। एनई राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ही रेलवे की अच्छी सुविधाओं की तैयारी में जुटी हुई है। कटरा और रामघाट हाल्ट स्टेशन के यात्रियों और उनके लिए अच्छी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिहाज से तैयार करने का काम तेज कर दिया गया है। इसके संबंध में महाप्रबंधक सौम्या माथुर द्वारा दोनों स्टेशनों पर चल रहे कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें कार्य साल के अंत तक खत्म किए जाने के निर्देश जारी किए गए है। सोमवार को हुई इस बैठक में पीएचओडी और लखनऊ मण्डल के डीआरएम भी शामिल रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited