गुजरात से डायरेक्ट महाकुंभ के लिए AC वॉल्वो सेवा, GSRTC इन शहरों से चलाएगा बसें; इतने रुपये में मिलेगा 4 दिन का पैकेज

गुजरात से सीधे प्रयागराज महाकुंभ पहुंचने का इंतजाम हो गया है। GSRTC गुजरात से नई AC वॉल्वो बस शुरू करने जा रहा है। 8100 रुपये में पैकेज तय किया गया है, 4 दिन 3 रात का रहेगा। इस सेवा के तहत एक नाइट हॉल्ट भी होगा।

Gujara Maha Kumbh Bus service

गुजरा महाकुंभ बस सेवा (फाइल फोटो)

Gujara Maha Kumbh Bus Service: महाकुंभ में देश और दुनिया से करोड़ों लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। अब गुजरात के श्रद्धालुओं के लिए गुजरात सरकार और टूरिज्म डिपार्टमेंट और GSRTC ने डायरेक्ट बस संचालित करने का फैसला लिया है। गुजरात से नई AC वॉल्वो बस शुरू की जा रही है। 27 जनवरी को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पहली बस को हरी झंडी दिखाकर गांधीनगर से प्रयागराज के लिए रवाना करेंगे। राज्य के लाखों लोगों के लिए कम दाम में यह सुविधा शुरू की जा रही है। गुजरात टूरिज्म ने प्रयागराज में लोगों के ठहरने का भी इंतजाम किया है। एक नाइट हॉल्ट भी होगा जो इसी पैकेज में शामिल है। 8100 रुपये में यह पैकेज 4 दिन 3 रात का रहेगा।

27 होटलों पर कार्रवाई

गांधीनगर से प्रयागराज तक 1400 किलोमीटर का यह सफर होगा। इसलिए यह पैकेज 3 रात 4 दिन का रहेगा। GSRTC ने बनाए नियमों के तहत स्वच्छता और लोगों को स्वच्छ भोजन देने का वादा किया है। यही कारण है गुजरात में हिंदू नाम से लाइसेंस लेकर विशेष समुदाय के द्वारा होटल संचालित करने पर एक्शन लिया है। ऐसे 27 होटलों पर कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस रद्द कर दिये हैं। यात्रियों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि इन होटलों में खाने के पैसे अधिक वसूले जा रहे थे। लिहाजा, जांच के बाद कार्रवाई की गई है। ऐसे होटलों पर राज्य परिवहन की बसें नहीं रोकी जाएंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited