गुजरात से डायरेक्ट महाकुंभ के लिए AC वॉल्वो सेवा, GSRTC इन शहरों से चलाएगा बसें; इतने रुपये में मिलेगा 4 दिन का पैकेज

गुजरात से सीधे प्रयागराज महाकुंभ पहुंचने का इंतजाम हो गया है। GSRTC गुजरात से नई AC वॉल्वो बस शुरू करने जा रहा है। 8100 रुपये में पैकेज तय किया गया है, 4 दिन 3 रात का रहेगा। इस सेवा के तहत एक नाइट हॉल्ट भी होगा।

गुजरा महाकुंभ बस सेवा (फाइल फोटो)


Gujara Maha Kumbh Bus Service: महाकुंभ में देश और दुनिया से करोड़ों लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। अब गुजरात के श्रद्धालुओं के लिए गुजरात सरकार और टूरिज्म डिपार्टमेंट और GSRTC ने डायरेक्ट बस संचालित करने का फैसला लिया है। गुजरात से नई AC वॉल्वो बस शुरू की जा रही है। 27 जनवरी को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पहली बस को हरी झंडी दिखाकर गांधीनगर से प्रयागराज के लिए रवाना करेंगे। राज्य के लाखों लोगों के लिए कम दाम में यह सुविधा शुरू की जा रही है। गुजरात टूरिज्म ने प्रयागराज में लोगों के ठहरने का भी इंतजाम किया है। एक नाइट हॉल्ट भी होगा जो इसी पैकेज में शामिल है। 8100 रुपये में यह पैकेज 4 दिन 3 रात का रहेगा।

इस पैकेज में तीन रात के लिए प्रवास और बस यात्रा शामिल है तथा प्रयागराज में एक रात ठहरने की व्यवस्था गुजरात पैवेलियन में की गई है। इस प्रयागराज पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग 25 जनवरी से राज्य परिवहन निगम की वेबसाइट के माध्यम से की जा सकेगी। इस प्रयागराज पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग 25 जनवरी से राज्य परिवहन निगम की वेबसाइट के माध्यम से की जा सकेगी। सरकार ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि राज्य के लोग महाकुंभ में शामिल हो सकें। क्योंकि प्रयागराज में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, इसलिए स्थिति के अनुसार समय और सुविधाओं में बदलाव हो सकता है।’’

27 होटलों पर कार्रवाई

गांधीनगर से प्रयागराज तक 1400 किलोमीटर का यह सफर होगा। इसलिए यह पैकेज 3 रात 4 दिन का रहेगा। GSRTC ने बनाए नियमों के तहत स्वच्छता और लोगों को स्वच्छ भोजन देने का वादा किया है। यही कारण है गुजरात में हिंदू नाम से लाइसेंस लेकर विशेष समुदाय के द्वारा होटल संचालित करने पर एक्शन लिया है। ऐसे 27 होटलों पर कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस रद्द कर दिये हैं। यात्रियों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि इन होटलों में खाने के पैसे अधिक वसूले जा रहे थे। लिहाजा, जांच के बाद कार्रवाई की गई है। ऐसे होटलों पर राज्य परिवहन की बसें नहीं रोकी जाएंगी।

End Of Feed