Prayagraj News: पढ़वइयों के शहर प्रयागराज में कैसे पनपा बम कल्चर

यूपी का प्रयागराज शहर ना सिर्फ आस्था का केंद्र है बल्कि पढ़वइयों का भी शहर है, हालांकि इसके समानांतर अपराध की दुनिया ने भी अपने लिए जगह बना ली। बीएसपी से विधायक रहे राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल को मार डाला गया हैं। बता दें कि राजू पाल की हत्या में अतीक अहमद मुख्य आरोपी है।

प्रयागराज में अपराध

umesh pal hatyakand: भौगोलिक तौर पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के तट पर बसा त्रिवेणी यानी प्रयागराज उत्तर प्रदेश का एक शहर है। लेकिन इसकी पहचान पूरी दुनिया में है। यह आस्था की नगरी के साथ साथ पढ़वइयों का भी शहर है। अगर पढ़वइयों का शहर (Prayagraj city of education)कहा जाता है तो वजह भी खास। एक जमाने में माना जाता था कि अगर आईएएस और पीसीएस बनना है तो बिना सोचे प्रयागराज जाओ और कामयाबी मुट्ठी में कैद हो जाएगी। लेकिन उसके साथ साथ इस शहर की एक खासियत यह भी रही कि अपराध की दुनिया भी पढ़ाई लिखाई के समानांतर फलती फूलती रही। जैसा कि हम सब जानते हैं कि अपराध को अलग अलग हथियारों से अंजाम दिया जाता है। हालांकि इस शहर के बारे में अपराध शास्त्र से जुड़े लोगों का मानना है कि यहां पर बम कल्चर(Prayagraj bomb culture) हावी रहा है। अब इस बम कल्चर को समझने के लिए हाल ही में घटित अपराध का जिक्र करना प्रासंगिक हो जाता है।

संबंधित खबरें

25 फरवरी, उमेश पाल हत्याकांड

संबंधित खबरें

शुक्रवार की शाम यानी 25 फरवरी की शाम पांच बजे उमेश पाल (पेशे से वकील) अपने घर में दाखिल हो रहे होते हैं कि मोटरसाइकिल और कार सवार कुछ बदमाश उन पर कातिलाना हमला करते हैं। उस हमले में उमेश पाल बुरी तरह घायल होते हैं और अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो जाती है। उस वारदात में गोलियों की गूंज, देशी बम का इस्तेमाल किया गया। अब यहां यह भी समझना जरूरी है कि उमेश पाल कौन है। आपको याद होगा कि प्रयागराज में बीएसपी के विधायक राजू पाल की हत्या हुई थी जिसमें कुख्यात बदमाश अतीक अहमद(गुजरात की जेल में बंद) का हाथ सामने आया। उस केस में उमेश पाल एक प्रमुख गवाह थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed