UP PET परीक्षार्थियों के लिए यहां तक चलेगी मेमू, छठ-दिवाली के लिए स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग शुरू

भारतीय रेलवे पीईटी परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के मध्य मेमू ट्रेन का संचालन प्रयागराज तक कर रही है। इसके अतिरिक्त छठ पर्व को लेकर कई स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया है।

पीईटी परीक्षा के लिए मेमू संचालित

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2023) की तिथि की घोषणा कर दी है। PET परीक्षा का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर 2023 को होगा। लिहाजा, रेलवे ने परीक्षार्थियों के लिए मेमू चलाने का फैसला लिया है। मेमू ट्रेन का संचालन प्रयागराज तक किया जाएगा। गाड़ी संख्या 04130 कानपुर-फतेहपुर मेमू 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक प्रयागराज स्टेशन से चलेगी। इस दौरान फतेहपुर से प्रयागराज के बीच खागा, भरवारी, सिराथू और सूबेदारगंज स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहरा होगा। इसी प्रकार कानपुर से फतेहपुर के बीच सभी स्टेशनों पर गाड़ी रुकेगी। इसके अलावा भारतीय रेलवे ने छठ पर्व को लेकर कुछ स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया है।
संबंधित खबरें

त्योहार विशेष तीन गाड़ियां चलाई
संबंधित खबरें
फिलहाल रेलवे ने त्योहार विशेष तीन गाड़ियां चलाई हैं। 03575/03576 आसनसोल आनंद विहार पूजा विशेष गाड़ी चलाई जाएगी। ये ट्रेन आसनसोल से 03575 प्रत्येक शुक्रवार को 27 अक्तूबर से तीन नवंबर तक दो फेरे लगाएगी। यह ट्रेन शाम 9 बजकर 20 मिनट पर प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। वहीं, 03576 प्रत्येक शनिवार को 28 अक्तूबर से चार नवंबर तक दो फेरे लगाएगी। ट्रेन नंबर 07635/07636 हजूर साहिब नादेड़-पानीपत विशेष गाड़ी 26 अक्तूबर से संचालित हो चुकी है। जबकि, 01409/01410 लोकमान्य तिलक दानापुर सुपरफास्ट विशेष गाड़ी चलायी जाएगी। मुंबई के लोकमान्य तिलक से 01409 प्रत्येक शनिवार को 28 अक्तूबर से दो दिसंबर तक यह ट्रेन छह फेरे लगाएगी। इसी तरह दानापुर से 01410 प्रत्येक रविवार को 29 अक्तूबर से तीन दिसंबर तक छह फेरे लगाएगी। जिससे छठ पर्व पर घर आने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed