महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद, रेलवे चलाएगा करीब 13000 ट्रेनें
प्रयागराज में 14 जनवरी से लगने वाले महा कुम्भ मेले के दौरान आप भी पवित्र संगम में डुबकी लगाने जाना चाहते हैं तो बता दें कि भारतीय रेलवे ने आपके लिए खास व्यवस्था की है। इस मेले में 40 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है और रेलवे इस दौरान 13000 ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है।
महाकुंभ के लिए रेलवे की तैयारी
आगामी 13 जनवरी से संगम नगरी प्रयागराज में महा कुम्भ 2025 का आयोजन होने जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि करीब 45 दिन के इस महाकुंभ मेले के दौरान 40 करोड़ तीर्थयात्री संगम में डुबकी लगाने के लिए आएंगे। इतनी बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे ने भी कमर कस ली है। भारतीय रेलवे ने महाकुम्भ स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने के साथ ही बड़े स्तर का प्लान बनाया है।
रेलवे बोर्ड में सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक (Executive Director of Information and Publicity) दिलीप कुमार ने बताया कि बड़ी संख्या में पर्यटकों की सुविधा के लिए रेलवे लगभग 13 हजार ट्रेनें चलाएगा। उन्होंने बताया कि रेलवे 'दिव्य कुम्भ, भव्य कुम्भ, डिटिजल महा कुम्भ' स्लोगन के तहत काम कर रहा है। उन्होंने कहा, महाकुम्भ मेले में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है और हमने उसी के अनुसार 13 हजार ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है।
इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन सिर्फ इसलिए किए जाने की योजना बनाई गई है, ताकि करोड़ों श्रद्धालुओं की यात्रा आसान हो सके। इसमें यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। महाकुम्भ के लिए प्रयागराज के सभी 9 स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में जबरदस्त इजाफा किया गया है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों को पहले ही तैयार कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज के 9 स्टेशनों के नाम, जानें महाकुंभ के दौरान कहां से पकड़ें अपने शहर की ट्रेन
इसके अलावा बड़ी संख्या में रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) के सुरक्षा बलों को यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। टिकट सुविधा को और बेहतर किया गया है, जिसमें डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा दिया गया है, ताकि यात्रियों को सुविधा हो। कुम्भ मेला क्षेत्र में भी रेलवे टिकट का काउंटर लगाया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को टिकट बुक करने में किसी तरह की दिक्कत न हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Digpal Singh author
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited