महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद, रेलवे चलाएगा करीब 13000 ट्रेनें

प्रयागराज में 14 जनवरी से लगने वाले महा कुम्भ मेले के दौरान आप भी पवित्र संगम में डुबकी लगाने जाना चाहते हैं तो बता दें कि भारतीय रेलवे ने आपके लिए खास व्यवस्था की है। इस मेले में 40 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है और रेलवे इस दौरान 13000 ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है।

महाकुंभ के लिए रेलवे की तैयारी

आगामी 13 जनवरी से संगम नगरी प्रयागराज में महा कुम्भ 2025 का आयोजन होने जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि करीब 45 दिन के इस महाकुंभ मेले के दौरान 40 करोड़ तीर्थयात्री संगम में डुबकी लगाने के लिए आएंगे। इतनी बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे ने भी कमर कस ली है। भारतीय रेलवे ने महाकुम्भ स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने के साथ ही बड़े स्तर का प्लान बनाया है।

रेलवे बोर्ड में सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक (Executive Director of Information and Publicity) दिलीप कुमार ने बताया कि बड़ी संख्या में पर्यटकों की सुविधा के लिए रेलवे लगभग 13 हजार ट्रेनें चलाएगा। उन्होंने बताया कि रेलवे 'दिव्य कुम्भ, भव्य कुम्भ, डिटिजल महा कुम्भ' स्लोगन के तहत काम कर रहा है। उन्होंने कहा, महाकुम्भ मेले में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है और हमने उसी के अनुसार 13 हजार ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है।

इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन सिर्फ इसलिए किए जाने की योजना बनाई गई है, ताकि करोड़ों श्रद्धालुओं की यात्रा आसान हो सके। इसमें यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। महाकुम्भ के लिए प्रयागराज के सभी 9 स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में जबरदस्त इजाफा किया गया है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों को पहले ही तैयार कर दिया गया है।

End Of Feed