Prayagraj: माघ मेले के श्रद्धालुओं के लिए बहाल की गईं ये ट्रेनें, प्रयागराज स्टेशन पर होगा नॉन स्टॉप ठहराव

Magh Mela 2023: प्रयागराज रेलवे मंडल की ओर से कोहरे के चलते कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया था। माघ मेले में श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ को देखते हुए कई ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा। 12 जनवरी से ट्रेनों का आवागमन प्रयागराज स्टेशन पर शुरू हो जाएगा। विशेष स्नान दिवसों पर नॉन स्टॉप ट्रेनों का प्रयागराज स्टेशन पर ठहराव होगा।

प्रयागराज के माघ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए कई ट्रेनों को रेलवे ने किया बहाल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • भारी कोहरे के चलते निरस्त की गई थीं ट्रेनें
  • 12 जनवरी से ट्रेनों का शुरू हो जाएगा संचालन
  • विशेष स्नान दिवसों पर नॉन स्टॉप ट्रेनों का भी किया जाएगा प्रयागराज में ठहराव


Prayagraj News: माघ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने कोहरे के कारण निरस्त की गईं ट्रेनों का पुन: संचालन का निर्णय लिया है। उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा के अनुसार, जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया था उन्हें बहाल किया गया है। इन ट्रेनों में प्रयागराज -बरेली- प्रयागराज समेत अन्य ट्रेनों को 12 से 20 जनवरी के बीच दोबारा संचालित करने का निर्देश है। इन ट्रेनों के संचालन से माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा हो जाएगी।

संबंधित खबरें

बता दें कि प्रयागराज स्टेशन पर आने वाली मनवर संगम एक्सप्रेस को भी बहाल कर दिया गया है। इसी तरह प्रयागराज -जौनपुर जं- प्रयागराज स्पेशल का भी संचालन शुरू हो जाएगा। प्रयागराज -हरिद्वार-प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन का माघ मेले के दौरान दोबारा से संचालन किए जाने का निर्देश हैं।

संबंधित खबरें

प्रयागराज जंक्शन पर होगा अधिक से अधिक ट्रेनों का ठहराव

संबंधित खबरें
End Of Feed