Prayagraj Railway Update: अच्छी खबर! रेलवे ने सूबेदारगंज-उधमपुर ट्रेन के फेरे बढ़ाए, संगम नगरी से हफ्ते में दो बार चलेगी, यह है पूरा शेड्यूल

Prayagraj Railway Update : उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनों के फेरों के संचालन को बढ़ाया है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक विंटर वेकेशन व माघ मेले को देखते हुए महकमे के आला अधिकारियों ने ये निर्णय लिया है। इसके बाद प्रयागराज के लोगों सहित माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को इसका फायदा मिलेगा।

उत्तर मध्य रेलवे ने सूबेदारगंज-उधमपुर ट्रेन के फेरे बढ़ाए। फाइल फोटो

मुख्य बातें
  • उत्तर मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाए
  • माघ मेले व विंटर वेकेशन के तहत लिया निर्णय
  • प्रयागराज सहित आस-पास के लोगों को मिलेगा फायदा

Prayagraj Railway Update : प्रयागराज व आस-पास के इलाके के ट्रेन में सफर करने वाले लोगों की सुविधा को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने ट्रेन संख्या 04141/04142 सूबेदारगंज-उधमपुर सुपरफास्ट विशेष एक्सप्रेस के सप्ताह में दो दिन के फेरों का संचालन बढ़ाया है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक नए साल व विंटर वेकेशन को देखते हुए से निर्णय लिया गया है। क्योंकि 6 जनवरी से माघ मेला भी आरंभ होने वाला है। ऐसे में प्रयागराज से आने व जाने वाले लोगों का अतिरिक्त यात्री भार बढ़ेगा। पैसेंजर्स को असुविधा ना हो इसके लिए कई ट्रेनों के फेरों में इजाफा किया गया है।

संबंधित खबरें

उत्तर मध्य रेल मंडल के पीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक सूबेदारगंज से ट्रेन संख्या 04141 प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को संचालित होगी। इसके 9 फेरों का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन नए साल में 2 से 30 जनवरी तक संचालित होगी। वहीं उधमपुर से ट्रेन संख्या 04142 प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को 3 से 31 जनवरी तक चलाई जाएगी। पीआरओ के मुताबिक रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 01025/01026 दादर-बलिया और ट्रेन संख्या 01027/01028 दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त फेरे संचालित करने का डिसीजन किया गया है।

संबंधित खबरें

ये रहेगा ट्रेनों का शेड्यूल

संबंधित खबरें
End Of Feed