Prayagraj News: संगम पर बनेगा भारत का सबसे लंबा रोपवे, जानें किलोमीटर से लेकर लागत तक सबकुछ

Longest River Ropeway in Prayagraj: आगंतुकों को संगम का मनोरम दृश्य देने के लिए और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रयागराज में सबसे लंबी नदी रोपवे का निर्माण किया जा रहा है।

संगम पर बनेगा भारत का सबसे लंबा रोपवे

Longest River Ropeway in Prayagraj: उत्तर प्रदेश का विकास पर्यटन क्षेत्र के रूप में तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई नई परियोजनाओं की शुरुआत की जा रही है। लोगों को आकर्षित करने के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना की शुरुआत की जा रही है। यूपी के संगम घाट यानी प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं के एक नए शहर से मिलवाने की तैयारी की जा रही है। कई सुविधाओं के साथ इस क्षेत्र का तेजी से विकास किया जा रहा है। सरकार की विकास परियोजना के अनुसार अब संगम पर भारत के सबसे लंबी नदी रोपवे का निर्माण किया जा रहा है। इस रोपवे के प्रोजेक्ट को अगले साल तक तैयार करने की योजना बनाई गई है।

उत्तर प्रदेश के विकास को गति देने के लिए प्रयागराज संगम पर देश का सबसे लंबा रोपवे तैयार करने की परियोजना की शुरुआत हो रही है।बता दें कि रोपवे बनाने के लिए आवश्यक जमीन का सर्वेक्षण प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा किया गया है। इसके साथ ही आवश्यक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डीपीआर बनाया जाएगा। जानकारी के अनुसार, जमीन का सर्वे पुरानी डीपीआर के आधार पर किया जाएगा। आइए प्रोजेक्ट के बारे में और जानें...

प्रयागराज संगम रोपवे परियोजना

मिली जानकारी के अनुसार, संगम पर बनने वाला रोपवे प्रोजेक्ट सबसे लंबा नदी रोपवे होगा। इसकी कुल लंबाई 2.2 किमी होगी और इसमें करीब 15 केबल कारें शामिल की जाएगी। प्रत्येक केबल कार की क्षमता 10 व्यक्तियों की होगी। इसके साथ ही एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रोपवे के निर्माण के बाद विमान मंडपम से त्रिवेणी पुष्प तक सफर में लगने वाला समय रोपवे के माध्यम से कम हो जाएगा।

End Of Feed