Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर IRCTC की तैयारी तेज, प्रयागराज में होगा टेंट सिटी का विकास
Mahakumbh 2025: वर्ष 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में आईआरसीटी और पर्यटन निगम लिमिटेड द्वारा टेंट सिटी का विकास किया जा रहा है ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके।
महाकुंभ को लेकर IRCTC की तैयारी तेज
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की तैयारी तेज हो गई है। प्रयागराज को महाकुंभ के आयोजन से पहले प्लास्टिक फ्री बनाने से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार और गंगा रिवर फ्रंट के विकास कार्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है। शहर और गंगा नदी को महाकुंभ से पहले साफ और स्वच्छ रखने का प्रयास किया जा रहा है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और शहर को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के कई परियोजना का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। इस बीच महाकुंभ में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज में टेंट सिटी का विकास किए जाने की भी तैयारी की जा रही है। बता दें कि प्रयागराज में टेंट सिटी का विकास भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। आइए आपको इसके बारे में और बताएं -
प्रयागराज में होगा टेंट सिटी का विकास
भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड अगले साल के महाकुंभ मेले को लेकर प्रयागराज में एक टेंट सिटी विकसित करने जा रहे हैं। आईआरसीटीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजय कुमार जैन ने कहा कि ‘महाकुंभ ग्राम’ तीर्थ यात्रा और पर्यटन परिदृश्य में एक परिवर्तनकारी योगदान होगा, जिसमें विलासिता पूर्ण आवास और सांस्कृतिक अनुभव को भारत की आध्यात्मिक विविधता के साथ जोड़कर एक अनोखा अनुभव प्रदान करेगा। एक बयान में जैन ने कहा कि "हमारा उद्देश्य हर अतिथि को बेहतरीन और समृद्ध अनुभव देना है।"
सार्वजनिक क्षेत्र में रेल मंत्रालय की उपक्रम कंपनी ने कहा कि उसके पास बड़े स्तर पर तीर्थ पर्यटन और रेलवे नेटवर्क पर अतिथि सत्कार का गहरा अनुभव है और अब तक उसने आस्था और भारत गौरव ट्रेन में 6.5 लाख से अधिक यात्रियों को सफलतापूर्वक सेवाएं दी हैं। कंपनी ने कहा कि "यह अनुभव महाकुंभ ग्राम को एक बेमिसाल सांस्कृतिक और आध्यात्मिक गंतव्य स्थल बनाने में मदद करेगा।" कंपनी के निदेशक (पर्यटन और विपरण) राहुल हिमालयन ने कहा, "महाकुंभ ग्राम टेंट सिटी, प्रयागराज में अतिथियों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ‘डीलक्स’ और महंगे शिविर प्रदान करेगी। ये टेंट मेहमानों को आध्यात्मिक माहौल में एक विलासिता अनुभव प्रदान करेंगे।" बयान में कहा गया कि इसके किराए और अन्य जानकारी के लिए आईआरसीटीसी के हेल्पलाइन नंबर और आधिकारिक वेबसाइट का प्रयोग किया जा सकता है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited