Kaushambi: न्याय न मिलने से परेशान नाबालिग, ट्रेन के आगे लगाई छलांग, जानिए पूरा मामला

कौशांबी से जिले में न्याय न मिलने से एक नाबालिग ने कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि फिहलहाल, पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आइए जानते हैं क्या पूरा माजरा-

न्याय न मिलने से परेशान नाबालिक ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग

Kaushambi: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से हाल ही एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां न्याय न मिलने पर एक नाबालिग ने ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या की कोशिश की। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला कोखराज थाना क्षेत्र का है। जहां स्कूल के एक प्रिंसिपल ने एक नाबालिग के साथ पहले रेप किया। दुष्कर्म पीड़िता ने दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर एक मालगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया। फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज जारी है-

पीड़िता ने की आत्महत्या की कोशिश

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कौशांबी जिले में एक दुष्कर्म पीड़िता ने शनिवार को ट्रेन के आगे कूद कर कथित तौर पर खुदकुशी का प्रयास किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि डीके मिश्रा कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी नगर पालिका परिषद स्थित रामबली शर्मा सरस्वती बाल मंदिर स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर तैनात हैं।

End Of Feed