Mahakumbh 2025: 'मौनी अमावस्या स्नान' के पहले 'नव्य प्रकाश व्यवस्था' से जगमग हुई कुंभ नगरी प्रयागराज

Kumbh City Prayagraj New Lighting System: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं का सैलाब आया हुआ है, वहीं कुंभ नगरी प्रयागराज में अब सड़क किनारे के वृक्षों को रोशनी के माध्यम से नया स्वरूप दिया गया है।

त्रिवेणी के तट पर आस्था का जन समागम है

Prayagraj lit up with New Lighting System: त्रिवेणी के तट पर आस्था का जन समागम है। महाकुंभ के इस आयोजन को दिव्य, भव्य और नव्य स्वरूप देने के लिए इससे जुड़े शहर के उन मार्गों और चौराहों को भी आकर्षक स्वरूप दिया गया है, जहां से होकर पर्यटक और श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में अब सड़क किनारे के वृक्षों को रोशनी के माध्यम से नया स्वरूप दिया गया है।

प्रयागराज महाकुंभ आ रहे आगंतुकों के स्वागत के लिए कुंभ नगरी की सड़कों को सजाया गया, शहर के चौराहे सुसज्जित किए गए और बारी है सड़क के दोनों तरफ मौजूद हरे-भरे वृक्षों को नया लुक देने की।

नगर निगम प्रयागराज ने इस संकल्प को धरती पर उतारा है। नगर निगम के मुख्य अभियंता (विद्युत) संजय कटियार बताते हैं कि शहर में सड़क किनारे लगे वृक्षों का नया लुक देने के लिए यूपी में पहली बार नियॉन और थीमेटिक लाइट के संयोजित वाली प्रकाश व्यवस्था लागू की गई है। इस नई व्यवस्था में शहर के महत्वपूर्ण मार्गों के 260 वृक्षों के तनों, शाखाओं और पत्तियों में अलग-अलग थीम की रोशनी लगाई गई है। इनमें नियॉन और स्पाइरल लाइट्स को इस तरह संयोजित किया गया है, जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कैसे रात के अंधेरे में पूरा वृक्ष आलोकित हो गया है। शहर से गुजरकर महाकुंभ जाने वृक्ष पर्यटक और श्रद्धालु इस भव्य प्रकाश व्यवस्था का अवलोकन कर सकेंगे।

End Of Feed