Magh Mela 2023: प्रयागराज के संगम तट पर एक ही टेंट के नीचे चार पीढ़ियों का अनूठा कल्पवास
Magh Mela 2023: प्रयागराज के संगम तट पर शुरू हुए माघ मेले में इस बार संस्कृति-परंपरा और संस्कारों का एक अद्भुत मिलन देखने को मिल रहा है। माघ मेला क्षेत्र में जीवन की हर लालसा पूरी कर चुके बुजुर्ग अपने मोक्ष की कामना करते हुए कल्पवास कर रहे हैं। मौसम साफ होने के कारण संगम तट पर बसे माघ मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
संगम तट पर टेंट नगरी (फाइल फोटो)
- माघ मेले में देखने को मिल रहा है संस्कृति-परंपरा और संस्कारों का अद्भुत मिलन
- तंबुओं की नगरी में जप, तप और ध्यान की संस्कृति का रंग हो चुका है गाढ़ा
- माघ मेला क्षेत्र में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है
प्रयागराज संगम तट पर तंबुओं की नगरी में एक महीने के लिए जप, तप, ध्यान की संस्कृति का रंग गाढ़ा हो चुका है। पौष पूर्णिमा से यज्ञशालाओं में हवन, पंडालों में सत्संग, कीर्तन और कथाओं के बीच कल्पवास के लिए सभी आयु के लोग माघ मेला क्षेत्र में खिंचे चले आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और अन्य प्रदेश से आए संतों -गृहस्थों के मां गंगा से अपने-अपने संकल्प हैं।
99 वर्षीय वृद्धा ब्रह्म मुहूर्त में लगाती हैं डुबकी
माघ मेला क्षेत्र में मध्य प्रदेश के बैतूल की 99 वर्षीय वृद्धा अपने परपोते समेत 4 पीढ़ियों के साथ संगम तट पर कल्पवास कर रही हैं। सेक्टर-3 के अपने शिविर से वह सुबह से शाम तक 3 बार व्हील चेयर से संगम स्नान के लिए जाती हैं। कड़ाके की ठंड के बीच वह ब्रह्म मुहूर्त में डुबकी लगाती हैं। सुगा माई सिसोदिया का कहना है कि जीवन में सबकुछ देख लिया है। मां गंगा ने सारी इच्छा पूरी की है। इस वर्ष का कल्पवास सिर्फ मोक्ष की कामना के लिए कर रही हूं। सुगा माई सिसोदिया के पौत्र दिनोज सिंह राजपूत, प्रपौत्र दिव्य राजपूत के अलावा बहू, बेटे, बेटियां भी कल्पवास के लिए संगम क्षेत्र में आए हुए हैं।
दादी से प्रेरणा लेकर आराध्या कर रही कल्पवास
वहीं महावीर मार्ग स्थित मौनी बाबा के शिविर में उत्तर प्रदेश के ही अमेठी के फुलवारी गांव से अपनी दादी के साथ 9 साल की पोती आराध्या तिवारी भी कल्पवास के लिए संगम क्षेत्र में आई हुई है। फुलवारी गांव की आराध्या को परिवार के लोगों द्वारा कई बार मना किया गया कि वह संगम क्षेत्र पर महीने भर रहने का संकल्प नहीं ले, लेकिन वह अपनी दादी से प्रेरणा लेकर कल्पवास के नियमों का पालन कर रही है।
मौसम साफ होने से संगम तट का बदला नजारा
वहीं सोमवार को धूप निकलने के कारण से संगम तट पर बसे माघ मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। रोज की अपेक्षा मौसम साफ होने से अच्छी धूप खिलने के कारण भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए संगम क्षेत्र पहुंचे। ऐसे में संगम तट पर पिकनिक जैसा नजारा देखने को मिल रहा। मौसम साफ होने के कारण शहरवासियों ने भी मेले में पहुंचकर स्नान किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल से होगा संदीप दीक्षित का मुकाबला! कांग्रेस नेता बोले-AAP नेता के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं
Punjab-Haryana Cold Wave: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने मचाई हाय तौबा, तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस; सर्द रातें जीना करेंगी हराम
Delhi-NCR Cold: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! शीतलहर हालत करेगी खराब
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और गौहाटी विश्वविद्यालय में बम ब्लास्ट की धमकी, ईमेल में दहशतगर्दों ने लिखी ये बात
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited