Magh Mela 2024 Date: प्रयागराज में होने वाला है माघ मेला 2024, इस दिन से होगी शुरुआत
Magh Mela 2024 Date: प्रयागराज संगम पर माघ मेले की तैयारी शुरू हो चुकी है। माघ मेले की शुरुआत 15 जनवरी मकर संक्रांति के दिन से होगी। ये मेला 2 महीने तक चलने वाला है।
माघ मेला 2024
Magh Mela 2024 Date: प्रयागराज में हर साल माघ मेले का आयोजन किया जाता है। माघ मेले में पूरे देश के कोने-कोने से लोग आते हैं। प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले के दौरान यहां के संगम तट पर नदी में स्नान करने को बहुत शुभ माना जाता है। इस दौरान यहां के मेले का और स्नान का अलग ही महत्व होता है। यदि आप भी माघ मेला 2024 में जाने का प्लान बना रहे हैं तो आइए आपको बताएं ये मेला कब से शुरू होने वाला है और किस-किस दिन स्नान किया जाएगा।
कब शुरू होगा माघ मेला 2024
हर साल प्रयागराज में माघ मेले का आयोजन किया जाता है। यहां स्नान करने देशभर से लोग पहुंचते हैं। इस मेले का आयोजन मकर संक्रांति के दौरान किया जाता है। मकर संक्रांति यानी 15 जनवरी से मेले की शुरुआत होगी। माघ मेला दो महीने तक चलेगा। इसमें कल्पवास की शुरुआत 25 जनवरी से हो जाएगी। माना जाता है कि साधु, संत और गृहस्थ जीवन वाले लोग कल्पवास के दौरान धार्मिक कार्य करते हैं। साथ ही ये भी कहा जाता है कि कल्पवास के दौरान धार्मिक कार्य करने वाले लोगों को मन और इंद्रियों पर नियंत्रण करने की शक्ति प्राप्त होती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, माना जाता है कि माघ मेले के दौरान संगम पर स्नान करने से आरोग्य प्राप्त होता है।
क्या है स्नान का दिन और तारीख
15 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन से माघ मेले की तो शुरुआत हो जाएगी, लेकिन स्नान किस-किस दिन हो सकता है आइए आपको उसके बारे में बताएं...
माघ मेले का पहला स्नान - 15 जनवरी 2024
दूसरा स्नान - 25 जनवरी 2024 (पौष पूर्णिमा)
तीसरा स्नान - 9 फरवरी 2024 (अमावस्या)
चौथा स्नान - 14 फरवरी 2024 (वसंत पंचमी)
पांचवा स्थान - 24 फरवरी 2024 (माघ पूर्णिमा)
छठा और अंतिम स्नान - 8 मार्च (महाशिवरात्रि)
मकर संक्रांति के दिन से शुरू होने वाला ये माघ मेला मार्च में महाशिवरात्रि के दिन पूरा होता है। इस दौरान 6 बार स्नान करने का शुभ दिन आता है। श्रद्धालु इन तारीखों के अनुसार प्रयागराज की अपनी यात्रा तय कर सकते हैं और माघ मेला के साथ प्रयागराज शहर भी घूम सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited