Prayagraj Railway News: प्रयागराज से गोरखपुर के बीच चलेगी माघ मेला स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरा शेड्यूल
Magh Mela 2023: प्रयागराज से गोरखपुर के बीच माघ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है। यह ट्रेन गोरखपुर से आज शुक्रवार को शाम 16.00 बजे प्रयागराज रामबाग के लिए रवाना होगी। उसी तरह यह ट्रेन 21 जनवरी को रात 20.00 बजे गोरखपुर के लिए प्रयागराज रामबाग से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन वाराणसी, गाजीपुर और मऊ के स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
रेलवे की ओर से प्रयागराज से गोरखपुर में बीच माघ मेला स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन
- श्रद्धालुओं के सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू की गईं ट्रेन
- प्रयागराज रामबाग स्टेशन से 21 तारीख को शाम 20.00 बजे प्रस्थान करेगी ट्रेन
- वाराणसी होते हुए चलेगी दोनों शहरों के लिए ट्रेन
Prayagraj News: प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर के जनरल स्पेशल मेला ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जिससे कि स्नान के लिए आने-जाने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना न पड़े। बता दें कि इस रूट से यात्रियों की भारी भीड़ प्रयागराज आने की संभावना है।
बता दें कि, उत्तर पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया है कि इस ट्रेन में कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस ट्रेन का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इस ट्रेन में 12 कोच लगाए जाएंगे।
गोरखपुर से आज शाम में चलेगी ट्रेनट्रेन नंबर 05115 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग जनरल मेला स्पेशल ट्रेन 20 जनवरी को गोरखपुर से शाम 16.00 बजे छूटकर चौरीचौरा 16.44 बजे पहुंचेगी। देवरिया सदर से 17.30 बजे, भटनी से 18.20 बजे और सलेमपुर से 18.34 बजे, बेलथरा रोड पर 19.03 बजे यह ट्रेन पहुंचेगी। किड़िहरापुर से 19.24 बजे, इंदारा से 19.41 बजे, मऊ से 20.15 बजे यह ट्रेन चलेगी। उसी तरह दुल्लहपुर से 20.30 बजे, जखनिया से 20.50 बजे, सादात 21.10 बजे, औंड़िहार जं. से 21.32 बजे यह ट्रेन रवाना होगी। सारनाथ से 22.00 बजे, वाराणसी सिटी से 22.15 बजे, वाराणसी से 22.35 बजे, बनारस से 22.50 बजे यह ट्रेन प्रस्थान करेगी। माधोसिंह से 23.22 बजे, ज्ञानपुर रोड से 23.35 बजे, दूसरे दिन हंडिया खास से 00.10 बजे और झूंसी से 01.25 बजे छूटकर प्रयागराज के रामबाग स्टेशन पर 02.00 बजे यह ट्रेन पहुंचेगी।
प्रयागराज से ट्रेन का शेड्यूलबता दें कि, वापसी यात्रा में ट्रेन नंबर 05116 प्रयागराज रामबाग से रात 20.00 बजे छूटकर झूंसी से 20.20 बजे, हंडिया खास से 20.40 बजे प्रस्थान करेगी। ज्ञानपुर रोड से 21.01 बजे, माधोंसिंह से 21.13 बजे रवाना होगी। बनारस से 22.10 बजे, वाराणसी से 22.35 बजे, वाराणसी सिटी 22.50 बजे और सारनाथ से 23.00 बजे यह ट्रेन छूटेगी। औंड़िहार जं. 23.25 बजे, सादात से 23.48 बजे दूसरे दिन जखनिया से 00.18 बजे, दुल्लहपुर से 00.32 बजे यह ट्रेन रवाना होगी। इसी तरह मऊ जं. से 01.00 बजे, इंदारा से 01.12 बजे, किड़िहरापुर से 01.32 बजे, बेलथरा रोड से 02.00 बजे, सलेमपुर से 02.30 बजे और भटनी से 02.57 बजे यह ट्रेन चलेगी। देवरिया सदर से 03.30 बजे और चौरीचौरा से 04.20 बजे यह ट्रेन छूटकर गोरखपुर 05.10 बजे पहुंच जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
दिल्ली में डार्क वेब ड्रग्स गैंग का खुलासा, दो करोड़ से अधिक का गांजा जब्त
MP में तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर विवाद, लाठी से पीटकर व्यक्ति की हत्या
Kal Ka Mausam 20 Jan 2025: उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कई राज्यों में शीतलहर का कहर; IMD का अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited