होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Maha kumbh 2025: महाकुंभ में नहीं कम हो रहे हादसे, आज भड़की आग; 15 टेंट जलकर राख

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पिछले 2 दिनों से हादसों का गवाह बना हुआ है। आज आग की चपेट में आने से कुंभ क्षेत्र स्थित करीब 15 टेंट जलकर राख हो गए।

Maha kumbh 2025Maha kumbh 2025Maha kumbh 2025

महाकुंभ में आग

Maha kumbh 2025: महाकुंभ मेले में सेक्टर 22 के बाहरी क्षेत्र में चमनगंज चौकी के पास गुरुवार को एक टेंट में आग लग गई और इसकी चपेट में आकर 15 टेंट जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि सेक्टर 22 के बाहर चमनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में आज दोपहर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए आग को बुझाया गया।

15 टेंट जल गए

उन्होंने बताया कि घटनास्थल तक पहुंचने के लिए मार्ग नहीं होने से दमकल की गाड़ियों को आने में दिक्कत हुई। हालांकि आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई और ना ही कोई घायल हुआ। शर्मा ने बताया कि उप जिलाधिकारी (एसडीएम) के मुताबिक, यह टेंट अनधिकृत तौर पर लगाया था। इस आग में 15 टेंट जल गए। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

19 जनवरी को भी लगी थी आग

महाकुंभ के मेला क्षेत्र में 19 जनवरी की शाम भी आग लग गई थी। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगी थी। गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गए थे। गीता प्रेस की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय गैस लीक होने के कारण आग लगी थी। आग लगने से रसोई में रखे 2 गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुए थे। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी। वहीं, बुधवार यानी कल मौनी अमावस्या के मौके पर भगदड़ मची थी। इसमें 30 की मौत हो गई थी, जबकि 60 लोग घायल हैं।

End Of Feed