Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में व्यवस्थाएं देख गदगद हुए श्रद्धालु, बोले-ऐसी सुविधाएं कहीं और नहीं; योगी जी ने तो...

महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं ने टाइम्स नाउ नवभारत से कहा कि उन्होंने पहली बार उनका अनुभव अच्छा रहा और यहां प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की है। श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। इस भव्य व्यवस्था के लिए योगी सरकार का लोग दिल से धन्यवाद कह रहे हैं। आइये जानते हैं विभिन्न लोगों की महाकुंभ के बारे में क्या राय है?

महाकुंभ में कैसी हैं व्यवस्थाएं

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में कड़ाके की ठंड के बावजूद जोश और उत्साह से लबरेज श्रद्धालु देश दुनिया से पहुंच रहे हैं और महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर डुबका लगाकर खुद को धन्य मान रहे हैं। ‘हर हर महादेव’, ‘जय श्री राम’ और ‘जय गंगा मैया’ के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु आवागमन कर रहे हैं। श्रद्धालुओं ने टाइम्स नाउ नवभारत से कहा कि उन्होंने पहली बार उनका अनुभव अच्छा रहा और यहां प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की है। कुल मिलाकर अनुभव अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। इस भव्य व्यवस्था के लिए योगी सरकार का लोग दिल से धन्यवाद कह रहे हैं। आइये जानते हैं विभिन्न लोगों की महाकुंभ के बारे में क्या राय है?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed