Mahakumbh 2025: आस्था के सामने शीतलहर नतमस्तक, कड़ाके की ठंड के बीच श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी
Mahakumbh 2025: तीर्थनगरी प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो चुका है। भीषण ठंड के बीच भी श्रद्धालुओं की आस्था मजबूत है और ठंड के बीच करोड़ों भक्तों ने पवित्र स्नान किया। बुधवार को भी संगम के घाटों पर ऐसा ही नजारा दिखा।
संगम तट पर श्रद्धालुओं की भीड़।
Mahakumbh 2025: कड़ाके की ठंड के बावजूद जोश और उत्साह से लबरेज श्रद्धालुओं ने बुधवार को महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाई। ‘हर हर महादेव’, ‘जय श्री राम’ और ‘जय गंगा मैया’ के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने संगम पर स्नान किया। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के निवासी 62 वर्षीय निबर चौधरी ने कहा, ‘‘मैंने पहली बार संगम में डुबकी लगाई है। डुबकी लगाने के बाद वास्तव में एक दम तरोताजा महसूस हुआ।’’
श्रद्धालुओं ने शेयर किया अपना अनुभव
चौधरी के साथ आए शिवराम वर्मा ने कहा कि उनका अनुभव अच्छा रहा और यहां प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की है। पहली बार यहां आईं लखनऊ निवासी नैंसी भी यहां की व्यवस्था को देखकर संतुष्ट नजर आईं। उन्होंने कहा, ‘‘महाकुंभ में अब तक मेरा अनुभव अच्छा रहा है।’’ पड़ोसी जिले फतेहपुर के निवासी अभिषेक ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर अनुभव अच्छा रहा’’। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
महाकुंभ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कानपुर निवासी विजय कठेरिया ने महाकुंभ में किए गए सुरक्षा इंतजाम की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।’’ इससे पहले मंगलवार को विभिन्न अखाड़ों के संतों ने मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ में पहला अमृत स्नान किया। मकर संक्रांति पर त्रिवेणी संगम में करीब 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।
साधु-संतों का प्रदर्शन
साधु-संतों ने पारंपरिक हथियारों के साथ प्रदर्शन कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मोहित कर दिया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि भालेबाजी और तलवारबाजी से लेकर पूरे जोश में ‘डमरू’ बजाने तक, उनके प्रदर्शन सदियों पुरानी परंपराओं का जीवंत उदाहरण थे। पुरुष नागा साधुओं के अलावा, महिला नागा संन्यासी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
आज का मौसम, 15 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कहर बरपा रही ठंड, आज फिर से बारिश से भीगेंगे ये राज्य, कश्मीर में बर्फबारी के आसार
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में बिगड़ी मौसम की चाल, आज और कल बारिश के आसार, अभी और बढ़ेगी ठंड
मध्य प्रदेश में भाजपा नेता पर लगा रेप का आरोप, गिरफ्तारी के बाद पार्टी ने किया निष्कासित
छत्तीसगढ़ में लूट की बड़ी वारदात, बाइक सवार ने सुरक्षा गार्ड को मारी गोली; 78.41 लाख रुपये लेकर फरार
Delhi: अस्पताल के बाथरूम में बीएससी छात्रा के साथ रेप, आरोपी टेक्नीशियन गिरफ्तार, 6 महीनों से थी पहचान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited