Maha Kumbh 2025: गौतम अडानी ने महाकुंभ में 'संगम घाट' पर की पूजा-अर्चना, बोले-'मां गंगा के आशीर्वाद से बड़ा कुछ नहीं है'
Gautam Adani in Maha Kumbh 2025: गौतम अडानी ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर अपने परिवार के साथ आरती करने के बाद कहा, 'मां गंगा के आशीर्वाद से बड़ा कुछ नहीं है', गौतम अडानी को महाप्रसाद भी बनाते हुए देखा गया।
गौतम अदाणी 'महाकुंभ 2025' के भव्य आयोजन में पहुंचे
Gautam Adani in Maha Kumbh 2025: अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी 21 जनवरी (मंगलवार) को संगम नगरी प्रयागराज में 'महाकुंभ 2025' (Maha Kumbh 2025) के भव्य आयोजन में पहुंचे। इस दौरान गौतम अडानी (Gautam Adani) ने महाकुंभ मेला में इस्कॉन मंदिर के शिविर का दौरा किया इस दौरान उनकी पत्नी प्रीति अडानी भी मौजूद रहीं।
गौतम अडानी को महाप्रसाद बनाते हुए देखा गया उन्होंने अपनी पत्नी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में लोगों को महाप्रसाद वितरित किया उसके बाद गौतम अडानी ने पत्नी प्रीति अडानी के साथ 'संगम घाट' पर पूजा-अर्चना की वहीं, बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया।
'मैं प्रयागराज की धरती पर आया हूं और यहां आना अद्भुत अनुभव '
इस दौरान गौतम अडानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं प्रयागराज की धरती पर आया हूं और यहां आना अद्भुत अनुभव रहा है। यहां के अनुभव को शब्दों में नहीं बताया जा सकता है। महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता अवर्णनीय है। मैं सभी भारतीयों की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को दिल से धन्यवाद देता हूं। मैं इतनी बड़ी संख्या में आगंतुकों के प्रबंधन के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन, विशेष रूप से पुलिसकर्मियों और स्वच्छता कर्मचारियों को भी धन्यवाद देता हूं। जिस तरह से यहां व्यवस्थाएं की गई हैं, वह वाकई प्रबंधन संस्थानों और कॉरपोरेट घरानों के लिए अध्ययन का विषय है। मेरे लिए मां गंगा के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं। प्रदेश की 25-27 करोड़ की आबादी है। उत्तर प्रदेश सरकार विकास की दिशा में काम कर रही है। राज्य के विकास में अडानी ग्रुप अपना योगदान देता रहेगा। हम राज्य में अधिकतम निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
अडानी समूह रोज 1 लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण कर रहा
अडानी समूह इस साल इस्कॉन और गीता प्रेस के साथ मिलकर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में लगा हुआ है। इस्कॉन के साथ मिलकर अडानी समूह प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण कर रहा है। परिसर में 'अडानी महाप्रसाद' का आयोजन किया जा रहा है, जहां हजारों भक्तों की भीड़ लगी हुई है।
बेटे जीत की अडानी शादी 7 फरवरी को
अपने बेटे जीत अडानी की शादी को लेकर गौतम अडानी ने कहा कि जीत की शादी 7 फरवरी को है। हमारा कार्यक्रम आम लोगों की तरह है। उनकी शादी बेहद साधारण और पूरे पारंपरिक तरीकों से होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited