Maha Kumbh 2025: टेंट सिटी में कैसे बुक करें कमरा, ये रहा स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस; Customer Support Number

प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ मेला लगने जा रहा है। दुनिया के इस बसे बड़े धार्मिक मेले में करोड़ों लोग पवित्र संगम में डुबकी लगाने आएंगे। आप भी आने का प्लान बना रहे हैं तो अभी से टेंट सिटी में अपना रूम बुक कर लें। बुकिंग कैसे करनी है, उसकी पूरी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं।

Mahakumbh Tent City.

टेंट सिटी में रूम बुक करने का तरीका

संगम नगरी प्रयागराज महा कुम्भ 2025 के लिए तैयार है। यहां सरकार, स्थानीय प्रशासन, रेलवे, पुलिस सभी ने अपनी ओर से तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। संत समाज के लोगों ने प्रयाग पहुंचना भी शुरू कर दिया है। अगर आप भी इस महा कुम्भ में डुबकी लगाकर पुण्य कमाने का विचार कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको प्रयागराज में रहने की व्यवस्था करनी चाहिए। रहने के लिए संगम नगरी में IRCTC ने एक टेंट सिटी बसाई है। चलिए जानते हैं टेंट सिटी में टेंट किस-किस कैटेगरी के हैं और कैसे बुक करेंगे।

प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से लगने वाले कुंभ मेले में जाने की तैयारी आप भी कर रहे होंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक लगने वाले इस मेले के दौरान करोड़ों लोग पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे। अलग-अलग अखाड़ों से जुड़े संत भी शाही स्नान या राजसी स्नान या प्रमुख स्नान के अवसर पर डुबकी लगाने संगम पर आएंगे। विशेष तौर पर प्रमुख स्नान के अवसर पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए आएंगे। चलिए जानते हैं प्रमुख स्नान कब-कब होंगे -

  • पौष पूर्णिमा - 13 जनवरी
  • मकर संक्रांति - 14 जनवरी
  • मौनी अमावस्या - 29 जनवरी
  • बसंत पंचमी - 3 फरवरी
  • माघी पूर्णिमा - 12 फरवरी
  • महाशिवरात्रि - 26 फरवरी
ये भी पढ़ें - महा कुम्भ में इस बार बनेंगे ये 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड, आप तो पहले ही जान लीजिए

टेंट नगरी कहां है?

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने महाकुम्भ ग्राम के नाम से संगम नगरी प्रयाग में एक टेंट सिटी बसाई है। इन टेंट हाउस में IRCTC की तरफ से आधुनिक सुविधाएं दी जा रही हैं, जो आपके यहां रहने के अनुभव को कई गुना बढ़ा देंगे। महाकुम्भ ग्राम को महाकुंभ मेला क्षेत्र में सेक्टर 25, अरैल रोड, नैनी, प्रयागराज में बसाया गया है।

महा कुम्भ से जुड़ी हर जानकारी आपको यहां मिलेगी

टेंट सिटी में रूम कितने का

टेंट सिटी में दो तरह के रूम मौजूद हैं। इसमें सुपर डीलक्स और विला में से आप कोई भी एक चुन सकते हैं। IRCTC की महाकुम्भ ग्राम वेबसाइट के अनुसार दो लोगों के लिए सुपर डिलक्स रूम का एक रात का किराया 16200 रुपये है। इसके अलावा इसमें 18 फीसद जीएसटी भी जोड़ा जाएगा। बता दें कि इसमें नाश्ता, लंच और डिनर भी शामिल है। अगर आप विला बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 18000 + 18 फीसद जीएसटी चुकाना होगा। दो लोगों के लिए इसमें नाश्ता, लंच और डिनर की भी व्यवस्था होगी। सुपर डिलक्स में एक अतिरिक्त बेड के लिए 5 हजार और विला में 7 हजार चुकाने होंगे। इसके अलावा पूरे फेयर पर प्रमुख स्नान दिवस के अलावा अन्य दिनों में 10 फीसद छूट भी दी जा रही है।

कितने लोगों के लिएसुपर डिलक्सविला
एक व्यक्ति के लिए1800020000
दो व्यक्तियों के लिए1800020000
एक अतिरिक्त बेड50007000

ये भी पढ़ें - महा कुम्भ स्नान के दौरान प्रयागराज के सभी स्टेशनों पर रहेंगी ये पाबंदियां, अभी जान लें वरना होंगे परेशान

टेंट सिटी में अन्य सुविधाएं

आप अपने साथ 6 साल तक के बच्चे को मुफ्त में इस सुपर डीलक्स रूम या विला में ठहरा सकते हैं। अतिरिक्त बेड की जरूरत पड़ने पर उसका अतिरिक्त किराया 5000 या 7000 रुपये चुकाने होंगे। प्रमुख स्नान के दिन के लिए बुकिंग कम से कम 3 दिन के लिए करानी होगी। एक रूम में 2 बड़ों के साथ 6 साल से कम उम्र का एक बच्चा और 11 वर्ष से कम उम्र का एक अन्य बच्चा यानी कुल चार या तीन बड़े ठहर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज के 9 स्टेशनों के नाम, जानें महाकुंभ के दौरान कहां से पकड़ें अपने शहर की ट्रेन

कैसे बुक करें

टेंट सिटी में अपना टेंट बुक करने के लिए आपको Customer Support Number 1800110139 पर कॉल करना होगा। यहां कॉल करके आप अपनी इच्छा के अनुसार सुपर डीलक्स रूम या विला बुक करवा सकते हैं। इसके अलावा आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपने लिए रूम बुक करवा सकते हैं। अगर आप एक ग्रुप में महा कुम्भ मेले के लिए जा रहे हैं और आपको अपने पूरे ग्रुप के लिए टेंट बुक करना है तो आप आधिकारिक मेल आईडी mahakumbh@irctc.com पर मेल कर सकते हैं। ग्रुप के साइज के आधार पर आपको डिस्काउंट भी मिल सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited