Maha Kumbh 2025: टेंट सिटी में कैसे बुक करें कमरा, ये रहा स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस; Customer Support Number

प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ मेला लगने जा रहा है। दुनिया के इस बसे बड़े धार्मिक मेले में करोड़ों लोग पवित्र संगम में डुबकी लगाने आएंगे। आप भी आने का प्लान बना रहे हैं तो अभी से टेंट सिटी में अपना रूम बुक कर लें। बुकिंग कैसे करनी है, उसकी पूरी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं।

टेंट सिटी में रूम बुक करने का तरीका

संगम नगरी प्रयागराज महा कुम्भ 2025 के लिए तैयार है। यहां सरकार, स्थानीय प्रशासन, रेलवे, पुलिस सभी ने अपनी ओर से तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। संत समाज के लोगों ने प्रयाग पहुंचना भी शुरू कर दिया है। अगर आप भी इस महा कुम्भ में डुबकी लगाकर पुण्य कमाने का विचार कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको प्रयागराज में रहने की व्यवस्था करनी चाहिए। रहने के लिए संगम नगरी में IRCTC ने एक टेंट सिटी बसाई है। चलिए जानते हैं टेंट सिटी में टेंट किस-किस कैटेगरी के हैं और कैसे बुक करेंगे।

प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से लगने वाले कुंभ मेले में जाने की तैयारी आप भी कर रहे होंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक लगने वाले इस मेले के दौरान करोड़ों लोग पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे। अलग-अलग अखाड़ों से जुड़े संत भी शाही स्नान या राजसी स्नान या प्रमुख स्नान के अवसर पर डुबकी लगाने संगम पर आएंगे। विशेष तौर पर प्रमुख स्नान के अवसर पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए आएंगे। चलिए जानते हैं प्रमुख स्नान कब-कब होंगे -

  • पौष पूर्णिमा - 13 जनवरी
  • मकर संक्रांति - 14 जनवरी
  • मौनी अमावस्या - 29 जनवरी
  • बसंत पंचमी - 3 फरवरी
  • माघी पूर्णिमा - 12 फरवरी
  • महाशिवरात्रि - 26 फरवरी
ये भी पढ़ें - महा कुम्भ में इस बार बनेंगे ये 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड, आप तो पहले ही जान लीजिए
End Of Feed