Maha Kumbh, India railway toll free number: रेलवे ने महा कुम्भ के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर, स्टेशनों पर मिलेंगी ये सुविधाएं

Maha Kumbh 2025 , India railway toll free number: महा कुम्भ मेले के लिए देश और दुनियाभर से लोग प्रयागराज पहुंचेंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा मेला है, जिसमें करोड़ों लोग संगम पर श्रद्धा की डुबकी लगाने आएंगे। भारतीय रेलवे ने महाकुंभ दौरान यात्रियों के दबाव और किसी तरह की परेशानी होने पर टोलफ्री हेल्पलाइन की व्यवस्था की है। यहां जानें रेलवे की सभी व्यवस्थाएं।

भारतीय रेलवे का टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर

Maha Kumbh 2025 , India railway toll free number: संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महा कुम्भ का आयोजन होगा। इस अवसर पर कुम्भ नगरी में करोड़ों श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाने के लिए आएंगे। हजारों साधु-संत भी इस अवसर पर कुम्भ नगरी में मौजूद रहेंगे। देश और दुनियाभर से आने वाले श्रद्धालुओं बस, ट्रेन और हवाई मार्ग से यहां पर पहुंचेंगे। देश को एक सूत्र में पिरोने वाली भारतीय रेलवे ने भी महा कुम्भ के लिए जोरदार तैयारियां की हुई हैं। इंडियन रेलवे ने करीब डेढ़ महीने चलने वाले महा कुम्भ के लिए एक टोल फ्री हेल्पलाइन भी जारी की है। उस बारे में भी जानेंगे।

महा कुम्भ के मुख्य स्नान

भारतीय रेलवे के टोल फ्री नंबर और और सुविधाओं के बारे में भी जानेंगे। लेकिन सबसे पहले जान लेते हैं महा कुम्भ के दौरान मुख्य स्नान कितने हैं और कब-कब यह स्नान होंगे।

  • पौष पूर्णिमा - 13 जनवरी
  • मकर संक्रांति - 14 जनवरी
  • मौनी अमावस्या - 29 जनवरी
  • बसंत पंचमी - 3 फरवरी
  • माघी पूर्णिमा - 12 फरवरी
  • महाशिवरात्रि - 26 फरवरी
End Of Feed