Maha Kumbh, India railway toll free number: रेलवे ने महा कुम्भ के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर, स्टेशनों पर मिलेंगी ये सुविधाएं
Maha Kumbh 2025 , India railway toll free number: महा कुम्भ मेले के लिए देश और दुनियाभर से लोग प्रयागराज पहुंचेंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा मेला है, जिसमें करोड़ों लोग संगम पर श्रद्धा की डुबकी लगाने आएंगे। भारतीय रेलवे ने महाकुंभ दौरान यात्रियों के दबाव और किसी तरह की परेशानी होने पर टोलफ्री हेल्पलाइन की व्यवस्था की है। यहां जानें रेलवे की सभी व्यवस्थाएं।
भारतीय रेलवे का टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर
Maha Kumbh 2025 , India railway toll free number: संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महा कुम्भ का आयोजन होगा। इस अवसर पर कुम्भ नगरी में करोड़ों श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाने के लिए आएंगे। हजारों साधु-संत भी इस अवसर पर कुम्भ नगरी में मौजूद रहेंगे। देश और दुनियाभर से आने वाले श्रद्धालुओं बस, ट्रेन और हवाई मार्ग से यहां पर पहुंचेंगे। देश को एक सूत्र में पिरोने वाली भारतीय रेलवे ने भी महा कुम्भ के लिए जोरदार तैयारियां की हुई हैं। इंडियन रेलवे ने करीब डेढ़ महीने चलने वाले महा कुम्भ के लिए एक टोल फ्री हेल्पलाइन भी जारी की है। उस बारे में भी जानेंगे।
महा कुम्भ के मुख्य स्नान
भारतीय रेलवे के टोल फ्री नंबर और और सुविधाओं के बारे में भी जानेंगे। लेकिन सबसे पहले जान लेते हैं महा कुम्भ के दौरान मुख्य स्नान कितने हैं और कब-कब यह स्नान होंगे।
- पौष पूर्णिमा - 13 जनवरी
- मकर संक्रांति - 14 जनवरी
- मौनी अमावस्या - 29 जनवरी
- बसंत पंचमी - 3 फरवरी
- माघी पूर्णिमा - 12 फरवरी
- महाशिवरात्रि - 26 फरवरी
भारतीय रेलवे ने महा कुम्भ के दौरान प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के दबाव को झेलने के लिए तैयारियां जमकर की हैं। फिर भी किसी तरह की परेशानी होने पर आप रेलवे के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। महा कुम्भ रेलवे Toll Free Number 1800 4199 139 है।
स्टेशनों पर आराम की पूरी व्यवस्था
रेलवे ने महा कुम्भ की लिए जोरदार तैयारियां की हैं। देश के लगभग हर हिस्से से प्रयागराज के लिए ट्रेनें चलेंगी और यहां से यात्रियों के वापस जाने के लिए भी ट्रेनों की व्यवस्था होगी। प्रयागराज के सभी स्टेशनों पर यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। इनमें वेटिंग रूप और वेटिंग हॉल के अलावा स्लीपिंग पॉड्स की भी व्यवस्था की जाएगी। रिटायरिंग रूप या डॉरमेट्री के अलावा एग्जीक्यूटिव लाउंज भी आपको प्रयागराज के स्टेशनों पर मिलेंगे।
बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए खास व्यवस्था
संगम नगरी में महा कुम्भ के दौरान स्नान के लिए आने वाले बुजुर्गों और दिव्यांग जनों के लिए प्रयागराज में रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर आवागमन के लिए बैटरी चालित कारों की व्यवस्था होगी। इसके अलावा व्हील चेयर की व्यवस्था के साथ ही रेलवे स्टेशनों के बाहर सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था भी की जाएगी।
खानपान और चिकित्सा व्यवस्था
यहां आने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर खानपान की सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही यहां पर प्राथमिक चिकित्सा बूथ भी बनाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र भी रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में बनाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें - UP Holiday 2025 List: उत्तर प्रदेश में 2025 में छुट्टियों की पूरी लिस्ट; यूपी के लोग इन्हें देखकर बनाएं प्लान
यात्री सुविधा केंद्र
प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर पर्यटक बूथ बनाए जा रहे हैं और यात्री सुविधा केंद्रों की भी स्थापना हो रही है। यहां पर बहुभाषी घोषणा का प्रावधान भी किया गया है, यानी कई भाषाओं में उद्घोषणा होगी। इसके अलावा यात्रियों को यहां क्लॉक रूप की सुविधा भी मिलेगी।
प्रयागराज में हैं ये 9 स्टेशन
संगम नगरी प्रयागराज में कुल 9 स्टेशन हैं, जहां पर महा कुम्भ के काफी ज्यादा दौरान यात्रियों का दबाव रहेगा। चलिए जानते हैं सभी 9 स्टेशनों के नाम
- प्रयागराज जंक्शन (PRY)
- नैनी जंक्शन (NYN)
- प्रयागराज छिवकी (PCOI)
- सूबेदारगंज (SFG)
- प्रयागराज संगम (PYGS)
- प्रयाग जंक्शन (PRG)
- फाफामऊ जंक्शन (PFM)
- प्रयागराज रामबाग स्टेशन (PRRB)
- झूंसी (JI)
ध्यान रखें कि मुख्य स्नान दिवसों पर आवागमन प्रतिबंध के कारण ऊपर बताई गई सुविधाओं में से कुछ सुविधाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी। इसलिए हमने आपको ऊपर मुख्य स्नान दिवसों की जानकारी दी है। नीचे टेबल में देखिए कब से कब तक प्रतिबंध लागू रहेंगे।
Prayagraj Indian Railways
तस्वीर साभार : Twitter
कुंभ मेले के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सुगम निकासी के लिए रेलवे स्टेशनों पर कुछ प्रतिबंध लगाए जाएंगे। यह प्रतिबंध मुख्य स्नान दिवस के एक दिन पहले से दो दिन बाद तक लागू रहेंगे। अब आपको करना सिर्फ ये है कि पहले से यह पता कर लें कि इन दिवसों पर ऊपर बताई गई कौन-कौन सी सुविधाएं प्रयागराज के किस-किस स्टेशन पर उपलब्ध रहेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Digpal Singh author
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited