Maha Kumbh 2025: कब पड़ेगा महाकुंभ 'अमृत स्नान', मौनी अमावस्या पर क्या हैं इंतजाम; जान लीजिए
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान से पहले प्रयागराज श्रद्धालु पहुंच रहे। महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर दूसरा अमृत स्नान होगा।

महाकुंभ 2025 अमृत स्नान (फाइल फोटो)
Maha Kumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर दूसरा अमृत स्नान होगा। इससे पहले श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने का सिलसिला जारी है। मौनी अमावस्या स्नान से पहले श्रद्धालु अलग-अलग राज्यों से प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्लेटफार्मों और प्रवेश द्वार पर रेलवे प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इतना ही नहीं, प्रशासन द्वारा तीसरे अमृत को देखते हुए भीड़ को संभालने के लिए यातायात व्यवस्था को भी चाक-चौबंद किया गया है।
महाकुंभ में जाने वाले रास्तों पर स्थानीय पुलिस का पहरा है, जबकि रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। मेला प्रशासन और कुंभ पुलिस ने अमृत स्नान पर्व को देखते हुए व्यापक तैयारियां की हैं। पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। संगम तटों पर बैरिकेडिंग का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है, ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे। श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए हर सेक्टर और जोन में विशेष व्यवस्था की गई है। इस दौरान किसी भी तरह का प्रोटोकॉल लागू नहीं होगा।
महाकुंभ में कितने लोगों ने किया स्नान
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रविवार को रात 8:30 बजे तक 1.74 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है। इसके अलावा 26 जनवरी तक कुल 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं, जबकि शनिवार तक 11.47 करोड़ लोगों ने स्नान किया था। 26 जनवरी तक कल्पवासियों की संख्या 10 लाख से अधिक बताई जा रही है।
इससे पहले रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई थी। उनके साथ दूसरे सपा नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। गंगा में स्नान करते समय सपा नेताओं ने चारों तरफ से उन्हें घेर लिया था। अखिलेश यादव ने संगम में स्नान किया और सूर्य को अर्घ्य दिया।
उल्लेखनीय है कि इस बार महाकुंभ में अब तक एक ही दिन में सबसे ज्यादा 3.5 करोड़ लोगों ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन अमृत स्नान किया था। अनुमान है कि इस बार मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी को 10 करोड़ लोग अमृत स्नान करेंगे, जो एक नया रिकॉर्ड होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

Hyderabad Fire Incidence: चारमीनार के पास बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 13 लोगों की मौत; बढ़ सकता आंकड़ा

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के डूंगरपुर में सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 4 की मौत

आज का मौसम, 18 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: कश्मीर से कन्याकुमारी तक मौसम का बदलता मिजाज, IMD ने जारी किया राजस्थान वेदर अपडेट

Baghpat News: सीसीटीवी में कैद हुआ मौत का साया; बागपत में सांप के रेंगने के बाद किशोर की रहस्यमयी मौत

सरोजिनी नगर मार्केट पर चला बुलडोजर, आधी रात NDMC का बड़ा एक्शन; 500 दुकानें...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited